IWC पटना वनश्री के मिशन सेनेटाइजेशन के तहत सदीसोपुर गांव सेनेटाइज-पटना

पटना-इनर व्हिल कल्ब पटना वनश्री के मिशन सेनेटाइजेशन के तहत जिले के कोरोना प्रभावित गांव सदीसोपुर को आज सैनिटाईज किया गया.
‘इनर व्हील क्लब पटना वनश्री’ की प्रेसिडेंट महिमा शर्मा के मुताबिक यह गांव कोरोना प्रभावित है यहां दो लोग संक्रमित है.जिसके बाद ‘मिशन सैनिटाईजेशन’ अभियान के तहत पूरे गांव को सेनेटाइज किया गया है.
इस महामारी को देखते हुये क्लब के द्वारा विभिन्न जगहों पर सोडियम हाइपोक्लोराइट केमिकल उपलब्ध कराया जा रहा है.छिडकाव हेतू ‘माँ वनदेवी महाधाम सैनिटाईजेशन’ के तहत मशीन उपलब्ध है.यह सुविधा अभी राघवपुर एवं अमहरा में उपलब्ध है जहां से लोग इस सुविधा का लाभ लेकर अपने गांव में छिडकाव कर रहे हैं.सदीसोपुर के बबलू कुमार एवं माधवपुर के दीपक कुमार (दोनों स्वच्छताग्रही) ने राघवपुर तिनमुहानी आकर आनन्द मिश्रा से छिड़काव संबंधी सुविधा प्राप्त कर अपने गांव सदीसोपुर को सैनिटाईज कर समाज को भयमुक्त करने का साहसिक कार्य किया है.वनश्री क्लब की प्रेसिडेंट महिमा शर्मा ने समाज में सबो को पूरा योगदान देने की बात कही साथ ही कहा कि यह आशा करती हुं कि अगले चरण में गांव अपने स्तर पर यह कार्य करें ताकि और गांवों में भी महामारी और सैनिटाईजेशन के प्रति लापरवाही न बरती जाय.अगस्त महीने में क्लब की तरफ से विभिन्न पुलिस चौकियों, मंदिरो एवं प्रेस ऑफिसों में ‘फूट सैनिटाईजर मशीन’ लगाने की मुहिम शुरू की जाएगी. लोग जागरूक हों एवं इस तरह का कार्य अपने स्तर पर अवश्य करें ताकि संक्रमण के फैलाव पर नियंत्रण हो.

Ravi sharma

Learn More →