न्यायधानी मे फिर हुई चार गायों की दर्दनाक मौत-बिलासपुर

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
————————————

बिलासपुर –इन दिनों छत्तीसगढ़ में गायों की मौत का सिलसिला लगातार जारी है। अभी मेढ़पार में 45 गायों के मौत को लोग भूल भी नही पाये हैं कि आज बिलासपुर जिले के मस्तूरी विकासखंड अंतर्गत सीपत क्षेत्र के ग्राम मड़ाई स्थित शासकीय स्कूल के छोटे से कमरे में चार गायों के मौत का मामला सामने आया है। जहांँ चारा-पानी के अभाव में चार गायों की भूख से मौत हो गई। घटना स्थल का मुआयना करने पहुंँची अतिरिक्त तहसीलदार संध्या नामदेव ने कहा कि 07 अगस्त को गावं की सरपंच ने ग्रामीणों से बातचीत के बाद मवेशी स्कूल में रखवा दिये थे।

अतिरिक्त तहसीलदार ने कहा कि सरकार की तरफ से पहले ही कह दिया गया है कि गांव के मवेशियों को इस तरह कैद करके ना रखें। सरपंच राधिका साहू ने कहा कि ऐसे किसी निर्देश की जानकारी नहीं है। अतिरिक्त तहसीलदार ने कहा कि हम घटना की जांच करेंगे, दोषियों पर नियमों के मुताबिक कार्रवाई होगी। सरपंच राधिका ने अपनी सफाई में कहा कि हमने किसानों से कहा था कि वो अपने मवेशियों को ले जायें मगर किसी ने ध्यान दिया। जानवरों की वजह फसलों को नुकसान ना हो इस वजह से मवेशियों को इस तरह से स्कूल के कमरे में रख दिया गया था।

Ravi sharma

Learn More →