इनर व्हील क्लब ऑफ़ पटना वनश्री का तीसरा पदस्थापना दिवस सम्पन-पटना

पटना-बिते 08 अगस्त को इनर व्हील क्लब ऑफ़ पटना वनश्री ने यो चाइना के हॉल में अपना पद स्थापना दिवस मनाया.इस दौरान अध्यक्षा के रूप में जयंती झा, आई पी पी क्लब सी सी सी के रूप में महिमा शर्मा , सचिव नीतू सिंह , कोषाध्यक्ष प्रियंका सिंह ,आई एस ओ श्वेता चौधरी , संपादिका मणि माला सिंह ने पद भार ग्रहण किया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथी इनर व्हील डिस्ट्रिक्ट ३२५ की पी डी सी सरिता प्रसाद , विशिष्ट अतिथि डिस्ट्रिक्ट एडिटर प्रियंका कुमार,पीडीसी वीणा जैन, सी जी आर पूजा सुरेखा , सी जी आर संध्या सरकार जिन्होंने इस क्लब की स्थापना की थी और सीजीआर किरण सिंह भी इस मौके पर मौजूद थीं.


सत्र 2019-2020 में इस क्लब कि स्थापना करने वाली एवं वर्तमान में सी जी आर संध्या सरकार भी इस क्लब द्वारा किए गए कार्यों की प्रशंसा करते हुए नहीं थक रही थीं.क्लब को खोलने में मुख्य भूमिका निभाने वाली दिव्या शर्मा जी ने भी अपनी उपस्थिति से इस माहौल में चार चांद लगा दिए.इस वर्ष की अध्यक्षा जयंती झा ने इस वर्ष के गोल सीरीज का मतलब बताते हुए कहा की क्लब अपने हर
वर्टीकल पर काम करेगा. मैं क्लब के सारी सदस्याओं को तीसरे पद स्थापना समारोह की बधाई देती हूँ और आने वाले सत्र में एक साथ मिलकर अपनी जिम्मेदारी को समझते हुए क्लब के प्रोजेक्ट्स को संपन्न करने में उनका योगदान चाहती हूँ.सचिव नीतू सिंह ने कहा की हम आने वाले समय में ज़्यादा से ज़्यादा पेड़ लगाएँगे ताकि पर्यावरण मित्र बन सकें, हमारी कोशिश प्लास्टिक पर रोक लगाने की होगी. हम ज़्यादा से ज़्यादा ईको फ़्रेंडली कार्य करेंगे.कार्यक्रम मे
मुख्य अतिथि का संबोधन शिप्रा सिंह ने पढ़ा.एम ओ सी पीपी रूपाश्री सिंह ने कार्यक्रम को बखुबी सम्भाला.

वर्तमान सचिव नीतू सिंह ने अपने अभी तक के कार्यों को विस्तार पुर्वक मौजूद सभी अत्तीथीयोँ के समकक्ष रखा.कोषाध्यक्ष प्रियंका सिंह ने अपने पद के अनुरुप आय-वय्य के बारे में सभी को बतलाया.आई एस ओ श्वेता चौधरी ने अपने मैत्री भाव का प्रदर्शन करते हुए देश-विदेश के साथ किए गए Flag Exchange के बारे मे जानकारी दी.साथ ही उनके द्वारा आयोजित प्रतियोगिताओं के विषय में सभी को जानकारी दी.सभी मौजूद अतिथियों ने क्लब द्वारा किए गए कार्यों की बहुत सरहाना की.पी ड़ी सी सरिता प्रसाद ने नई सदस्यायों को शपथ दिलाई और डिस्ट्रिक्ट एड़ीटर प्रियंका कुमार और पी ड़ी सी वीना जैन ने सभी को टैग पिन पहनाया.संस्था से नए मेंबर के रूप में कल्पना कुमारी,स्नेहा राज जुड़ी.क्लब की एक्सक्यूटिव मेंबर प्रियंका शर्मा और प्रीति सिंह ने आने वाले सभी मेहमानों का प्लांट देकर सम्मान किया. साथ ही इस अवसर पे क्लब सौम्या की सभी सदस्याएं एवं District 325 की और भी क्लबस की सदस्याएं मौजूद थीं.क्लब कि एडिटर मनीमाला सिंह (2021-2022) ने एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से यह जानकारी दी.

Ravi sharma

Learn More →