बीमारी और दुश्मन को कम नहीं आंकना चाहिये – पीएम मोदी

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
➖➖➖➖➖➖➖➖
नई दिल्ली – आज तक जितनी भी प्रगति हमने की वह सब आपकी मेहनत से हुई है , लोगों ने दूरदराज के इलाकों में पैदल चलकर वैक्सीन पहुंचायी है। बीमारी और दुश्मन को कम नहीं आंकना चाहिये। अगर एक अरब टीकों का आंकड़ा छूने के बाद हम थोड़े भी ढीले पड़ गये तो आने वाले समय में और भी बड़ा संकट आ सकता है , हमें थोड़ा भी ढीलापन नहीं आने देना है। ये समय ढीला पड़ने का नहीं बल्कि घर – घर पहुंचकर लोगों को टीका लगाने का है। जहां भी कमी है हमें उन्हें जल्दी दूर करना है , हमें हर गांव हर कस्बे पर फोकस करना होगा। अभी तक आप सभी ने लोगों को वेक्सीनेशन सेंटर तक पहुंचाने और वहां सुरक्षित टीकाकरण के लिये प्रबंध किये। अब हर घर टीका , घर – घर टीका इस जज्बे के साथ आपको हर घर पहुंचना है , अब हम घर – घर में जाकर सभी को टीका लगायेंगे। हमें ज्यादा से ज्यादा लोगों को जागरूक करना होगा. धर्मगुरुओं को भी टीकाकरण के इस अभियान में जोड़ना होगा।
उक्त बातें आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ब्रिटेन यात्रा से स्वदेश लौटते ही बीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से कम कोविड -19 टीकाकरण होने वाले जिलों के अधिकारियों से चर्चा की। इस दौरान कई राज्यों के मुख्यमंत्री भी मौजूद रहे। पीएम मोदी ने टीकाकरण अभियान को तेज करने के उद्देश्य से “हर घर दस्तक” कार्यक्रम की भी शुरुआत की। इस बैठक में वैसे तमाम जिला के अधिकारी शामिल हुये , जहां कोरोना टीके के पहले डोज की कवरेज पचास फीसदी से कम और दूसरे डोज की इससे भी कम है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वैक्सीनेशन की कम गति वाले जिलों के जिलाधिकारियों से कहा कि अपने जिलों में एक-एक गांव , एक-एक कस्बे के लिये अगर अलग-अलग रणनीति बनानी हो तो वो भी बनाईये। उन्होंने इसके लिये जिलों के बीच स्वस्थ प्रतिस्पर्धा का भी सुझाव दिया। पीएम ने कहा कि अच्छे-अच्छे देशों में कोरोनावायरस की खबरें फिर सामने आ रही हैं, इसलिये वैक्‍सीन की दोनों डोज समय पर लगाना बहुत जरूरी है। आपके राज्यों में जिन लोगों ने दूसरा डोज नहीं लगाया है उनसे प्राथमिकता के साथ हमें संपर्क करना होगा उन्हें दूसरा डोज लगाना होगा। उन्होंने कहा कि 100 साल की इस सबसे बड़ी महामारी में देश ने अनेक चुनौतियों का सामना किया है।अब आपको अपने जिलों में वैक्सीनेशन बढ़ाने के लिए नये इनोवेटिव तरीकों पर और ज्यादा काम करना होगा। पीएम ने आगे कहा कि लोगो में एक चुनौती अफवाह और भ्रम की स्थिति भी है , इसका एक बड़ा समाधान यह है कि लोगों को ज्यादा से ज्यादा जागरूक किया जाये। इसमें स्थानीय धर्मगुरूओं की भी मदद ली जा सकती है। वैक्सीन पर धर्मगुरूओं के संदेश को भी हमें जनता तक पहुंचाने पर विशेष जोर देना होगा। पीएम मोदी ने कहा मैं मुख्यमंत्रियों का आभार व्यक्त करता हूं कि उन्होंने वैक्सीनेशन की बैठक में हिस्सा लिया , उम्मीद है कि उनके मार्गदर्शन में अब टीकाकरण आगे बढ़ेगा। बैठक में प्रधानमंत्री आज झारखंड , मणिपुर , नागालैंड , अरुणाचल प्रदेश ,महाराष्‍ट्र , मेघालय , छत्तीसगढ़ और अन्‍य राज्‍यों के कम कोरोना टीकाकरण कवरेज वाले 11 राज्‍यों के सीएम से रूबरू हुये।

Ravi sharma

Learn More →