श्रीलंका को हराकर भारत ने रिकॉर्ड आठवीं बार जीता एशिया कप

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट➖➖➖➖➖➖

कोलम्बो (श्रीलंका) – भारत और श्रीलंका के बीच खेले गये फाइनल मैच में श्रीलंका की टीम सिर्फ 50 रनों पर ही आलआउट हो गई और भारतीय टीम ने सिर्फ 6.1 ओवर में ही आसानी से लक्ष्य का पीछा कर लिया। इस तरह से टीम इंडिया ने श्रीलंका को आसानी से हराकर रिकार्ड आठवीं बार एशिया कप की ट्रॉफी अपने नाम कर लिया। इससे पहले टीम इंडिया ने वर्ष 1984 , 1988 , 1990–91 , 1995 , 2010 , 2016 और 2018 में खिताब जीता था। टीम ने यह टूर्नामेंट सात बार वनडे और एक बार टी-20 में जीता है। भारत और श्रीलंका के बीच एशिया 2023 का फाइनल मैच आज आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला गया। इस मुकाबले में टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका की टीम 15.2 ओवर में 50 रनों पर ढेर हो गई। भारतीय तेज गेंदबाजों के आगे श्रीलंका के 09 खिलाड़ी दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके। टीम के सिर्फ कुसल मेंडिस 17 और दुशन हेमंथा 13 ही दहाई का आंकड़े को छू सके। वहीं पथुम निसांका 02 , कुसल परेरा 00 , सदीरा समराविक्रमा 00 , चरिथ असालंका 00 , धनंजय डी सिल्वा 04 , दसुन शनाका 00 , दुनिथ वेल्लालागे 08 और प्रमोद मधुशन 01 रन बनाकर पवेलियन लौट गये। भारत के लिये मोहम्मद सिराज ने सबसे ज्यादा छह विकेट चटकाये , वहीं हार्दिक पांड्या ने तीन और जसप्रीत बुमराह ने एक विकेट चटकाया। दिलचस्प बात यह रही कि श्रीलंका के सभी 10 विकेट भारत के तेज गेंदबाजों ने लिये। एशिया कप के इतिहास में दूसरी बार ऐसा हुआ है जब भारत के तेज गेंदबाजों ने सभी 10 विकेट झटके हैं। अपनी जीत के लिये 51 रनों का लक्ष्य लेकर मैदान में उतरी भारतीय टीम ने इस मामूली से लक्ष्य को सिर्फ 37 गेंदों में ही बिना कोई विकेट गंवाये हासिल कर लिया। शुभमन गिल 19 गेंदों में 27 और ईशान किशन 18 गेंदों में 23 रन बनाकर नाबाद लौटे। गिल ने छह चौके लगाये तो ईशान ने तीन चौके जड़े

श्रीलंका के नाम तीन शर्मनाक रिकॉर्ड

➖➖➖➖➖➖➖➖➖

श्रीलंका की टीम के बल्लेबाजों के खराब प्रदर्शन के बाद उनके नाम पर अब वनडे क्रिकेट में तीन शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गये हैं। भारत के खिलाफ अब वनडे फॉर्मेट में किसी टीम का सबसे कम स्कोर दर्ज करने का रिकॉर्ड श्रीलंका की टीम के नाम पर है। इससे पहले बांग्लादेश के नाम पर यह रिकॉर्ड दर्ज था , वर्ष 2014 में टीम इंडिया ने मीरपुर में खेले गये वनडे मैच में बांग्लादेश को 58 रनों पर समेट दिया था। जबकि वनडे में ओवरऑल सबसे कम स्कोर का रिकॉर्ड जिम्बाब्वे के नाम है। जिम्बाब्वे की टीम 2004 में श्रीलंका के खिलाफ 35 रन पर ऑलआउट हो गई थी। वनडे फॉर्मेट में अभी तक किसी भी टूर्नामेंट में खेले गये फाइनल मैच में सबसे कम स्कोर बनाने का रिकॉर्ड श्रीलंका के नाम पर दर्ज हो गया है , इससे पहले भी यह रिकॉर्ड उन्हीं के नाम पर था। वर्ष 2000 में शारजाह में खेले गये फाइनल मैच में टीम सिर्फ 54 रन बनाकर सिमट गया था। वनडे में किसी टीम द्वारा फाइनल मुकाबले में सबसे कम ओवर्स खेलने का रिकॉर्ड भी श्रीलंका के नाम पर दर्ज हो गया है , जिसमें वह इस मैच में सिर्फ 15.2 ओवरों में सिमट गया। श्रीलंकाई टीम का वनडे फॉर्मेट के इतिहास में अब तक सबसे न्यूनतम स्कोर देखा जाये तो वह साउथ अफ्रीका के खिलाफ वर्ष 2012 में 43 रन का था। वहीं इसके अलावा उनका दूसरा सबसे कम स्कोर इस मुकाबले में दर्ज हुआ जो 50 रन का है।

भारत इलेवन –

➖➖➖➖➖रो

हित शर्मा (कप्तान) , शुबमन गिल , विराट कोहली , केएल राहुल (विकेटकीपर) , इशान किशन , हार्दिक पंड्या , रवींद्र जड़ेजा , वाशिंगटन सुंदर , जसप्रीत बुमराह , कुलदीप यादव , मोहम्मद सिराज।श्रीलंका इलेवन –

➖➖➖➖➖

पथुम निसांका , कुसल परेरा , कुसल मेंडिस (विकेटकीपर) , सदीरा समरविक्रमा , चैरिथ असलांका , धनंजय डी सिल्वा , दासुन शनाका (कप्तान) , डुनिथ वेललेज , दुशान हेमंथा , प्रमोद मदुशन , मथीशा पथिराना।

Ravi sharma

Learn More →