मप्र लोक सेवा आयोग परीक्षा का नोटिफिकेशन जारी-भोपाल

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
_____________________
भोपाल — मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग ने राज्य सेवा परीक्षा 2020-21 के लिये नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। यह नोटिफिकेशन आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है। मप्र लोक सेवा आयोग परीक्षा 2020 के लिये इच्छुुक उम्मीदवार 11 जनवरी, 2021 से 10 फरवरी, 2021 के मध्य आवेदन कर सकते हैं। राज्य सेवा परीक्षा के तहत 235 पदों पर भर्तियांँ की जायेंगी। ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक राज्य सेवा परीक्षा 2020 के लिये ऑनलाइन आवेदन 11 जनवरी 2021 से भरे जायेंगे, जबकि आवेदन की आखिरी तारीख 10 फरवरी 2021 होगी। वहीं अभ्यर्थी फॉर्म में करेक्शन 15 जनवरी से 12 फरवरी 2020 तक कर सकेंगे।

महत्वपूर्ण तिथियांँ –
_____________
विज्ञापन जारी होने की तारीख28 दिसंबर 2020 ,

ऑनलाईन आवेदन प्रारंभ 11 जनवरी 2021 को दोपहर 12:00 बजे से , ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि – 10 फरवरी, 2021 को दोपहर 12:00 बजे तक रहेगी।
सुधार के लिये तिथि -15 जनवरी 2021 से 12 फरवरी 2021 तक रहेगी। प्रारंभिक परीक्षा प्रवेश पत्र – 06 अप्रैल 2021 से 10 अप्रैल 2021 तक। प्रारंभिक परीक्षा – 11 अप्रैल 2021को होगी।

आवेदन शुल्क
——————-
एससी, एसटी उम्मीद्वारों के लिये 250 रूपये , अनारक्षित और दूसरों के लिये – 500 रूपये। कैंडिडेट्स को आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से करना होगा। आवेदन संबंधी अन्य शर्तों और नियमों की विस्तृत जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर यहां क्लिक कर नोटिफिकेशन पढ़ सकते हैं।

आयु सीमा {01-01-2021 को}:
सभी पदों के लिये न्यूनतम आयु 21 वर्ष। गैर-वर्दी पदों के लिये अधिकतम आयु 40 वर्ष , वर्दी पदों के लिये अधिकतम आयु 33 वर्ष। आरक्षित वर्ग के कैंडिडेट्स {प्रदेश के मूल निवासी} को अधिकतम आयु में नियमानुसार छूट प्रदान की जायेगी।

शैक्षणिक योग्यता –
————————-
इन पदों पर आवेदन करने के लिये उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक होना चाहिये। इन पदों पर अभ्यर्थियों का चयन प्रीलिम्स परीक्षा, मुख्य परीक्षा और साक्षात्कार के माध्यम से किया जायेगा। राज्य सेवा परीक्षा के तहत 235 पदों पर भर्तियांँ की जायेंगी।

उप जिला अध्यक्ष (सामान्य प्रशासन राज्य प्रशासनिक सेवा) – 27 पद

उप पुलिस अधीक्षक-जीडी (गृह पुलिस विभाग राज्य पुलिस सेवा क) – 13 पद

जिला सेनानी – 01 पद

सहायक संचालक जनसंपर्क – 01 पद

सहायक निदेशक – 40 पद

सहायक आयुक्त/ असिस्टेंट रजिस्ट्रार – 06 पद

जेल अधीक्षक – 03 पद

नायब तहसीलदार (राजस्व विभाग) – 38

सहकारिता निरीक्षक / सहकारिता विस्तार अधिकारी – 18 पद

मध्य प्रदेश अधीनस्थ लेखा सेवा – 88 पद

Ravi sharma

Learn More →