भारत ने दूसरे टेस्ट में आठ विकेट से जीत दर्ज की-मेलबर्न

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
———————————
मेलबर्न (आस्ट्रेलिया) – भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न में खेले जा रहे दूसरा टेस्ट टीम इंडिया के नाम रहा। भारत ने चौथे दिन आठ विकेट से जीत दर्ज की। जीत के लिये मिले 70 रनों का लक्ष्य उसने 02 विकेट खोकर हासिल कर लिये। इसी के साथ चार टेस्ट मैचों की सीरीज में भारत और आस्ट्रेलिया एक-एक से बराबर पर आ गये हैं। एडिलेड में खेला गया पहला टेस्ट कंगारुओं के नाम रहा था मगरभारत ने पलटवार करते हुये दूसरा टेस्ट अपने नाम कर लिया। अभी सीरीज में दो मैच बाकी हैं। तीसरा मुकाबला 07-11 जनवरी को सिडनी में खेला जायेगा जबकि चौथा और आखिरी टेस्ट 15-19 जनवरी के बीच आयोजित किया होगा। भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न में खेला गया टेस्ट चौथे दिन ही खत्म हो गया। एडिलेड में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने विराट कोहली की कप्तानी वाली टीम इंडिया को बुरी तरह हराया था, लेकिन मेलबर्न में जैसे ही अजिंक्य रहाणे को कोहली की गैरमौजूदगी में कप्तानी मिली, उन्होंने कंगारुओं से 10 दिन में हार का बदला ले लिया। एडिलेड टेस्ट की दूसरी पारी में टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया ने 36 रनों पर ढेर कर 08 विकेट से मैच जीता था। लेकिन मेलबर्न ने भारतीय टीम ने रहाणे की कप्तानी में जोरदार वापसी करते हुये कंगारुओं को उनके ही गढ़ में धूल चटा दी और मेलबर्न की जीत ने एडिलेड की हार का घाव भर दिया।
मेलबर्न क्रिकेट ग्राऊँड पर जीत तक पहुंचने के लिये भारतीय टीम को 02 विकेट गंँवाने पड़े। सोलह के स्कोर पर मयंक अग्रवाल (05) को मिशेल स्टार्क ने चलता किया, टिम पेन ने कैच लपका। फॉर्म के लिये जूझ रहे चेतेश्वर पुजारा (03) को 19 के स्कोर पर पैट कमिंस ने अपना शिकार बनाया , कैमरन ग्रीन ने कैच पकड़ा। इसके बाद कप्तान अजिंक्य रहाणे ( नाबाद 27 रन) और शुभमन गिल ( नाबाद 35 रन) ने कोई और झटका नहीं लगने दिया , हालांकि इस दौरान रहाणे का लॉन्ग ऑन पर कैच छूटा। भारत और ऑस्ट्रेलिया (1947-2020) के बीच यह 100वांँ टेस्ट मैच था और भारत ने नियमित कप्तान विराट कोहली की गैरमौजूदगी में भारत को यह यादगार जीत मिली। ऑस्ट्रेलिया पर यह भारत की 29वीं जीत है, हालांकि इससे पहले तक उसे 43 मैचों में हार मिली है। ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक 06 विकेट पर 133 रन बनाये थे और वह भारत से केवल दो रन आगे था।चौथे दिन सुबह कंगारू टीम ने और 67 रन जोड़े. मेजबान टीम लंच के समय 200 रनों पर सिमट गई। भारत को जीत के लिये 70 रनों का लक्ष्य मिला, जिसे उसने आसानी से हासिल कर लिया।भारत ने कप्तान अजिंक्य रहाणे (112) के आकर्षक शतक और रवींद्र जडेजा (57) के अर्धशतक की मदद से अपनी पहली पारी में 326 रन बनाकर 131 रनों की बेशकीमती बढ़त हासिल की थी। ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 195 रन बनाये थे। निचले क्रम के बल्लेबाजों ने भारत को फिर को परेशान किया, क्योंकि ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन (नाबाद 17) और पैट कमिंस (नाबाद 15) ने तीसरे दिन के बाकी बचे 18 ओवरों में कोई विकेट नहीं गिरने दिया था। इन दोनों ने 07वें विकेट के लिये 34 रन जोड़े थे।चौथी सुबह इस जोड़ी ने 23 रन और जोड़े. यानी कुल 213 गेंदों में 57 रन जोड़कर भारत की जीत का इंतजार बढ़ाया और ऑस्ट्रेलिया को पारी की हार से बचाया। चौथी सुबह भारत को पहला विकेट जसप्रीत बुमराह ने दिलाया. पैट कमिंस (22) को मयंक अग्रवाल ने लपका। ऑस्ट्रेलिया का सातवाँ विकेट 156 के स्कोर पर गिरा और 177 के स्कोर पर ऑस्ट्रेलिया ने 08वांँ विकेट गंवाया। कैमरन ग्रीन (45) को मोहम्मद सिराज ने रवींद्र जडेजा के हाथों कैच कराया और 185 के स्कोर पर नौवांँ विकेट गिरा। नाथन लियोन (03) को सिराज की गेंद पर विकेट के पीछे ऋषभ पंत ने लपका , आखिरी झटका अश्विन ने दिया , जोश हेजलवुड (10) बोल्ड हुये। ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी 200 रनों पर सिमट गई। भारत की तरफ से जसप्रीत बुमराह और रवींद्र जडेजा और आर० अश्विन ने 02-02 विकेट निकाले , उमेश यादव ने भी एक विकेट लिया। भारत को इस बीच तेज गेंदबाज उमेश की सेवायें नहीं मिलीं, जिन्हें अपना चौथा ओवर करते समय पिंडली की मांसपेशियों में खिंचाव के कारण सोमवार को मैदान छोड़ना पड़ा था। टीम इंडिया पिछले छह साल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉक्सिंग डे टेस्ट नहीं हारी है। पिछली बार दिसंबर 2018 को मेलबर्न टेस्ट में ही भारत ने मेजबान को 137 रनों से हराया था जबकि दिसंबर 2014 में इसी मैदान पर बाक्सिंग डे टेस्ट ड्रा रहा था।

Ravi sharma

Learn More →