राज्यपाल ने की मध्यप्रदेश सरकार के कार्यों की सराहना-भोपाल

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
———————————–
भोपाल — मध्यप्रदेश विधानसभा का बजट सत्र आज से शुरू हो गया है। विधानसभा का बजट सत्र 22 फरवरी से शुरू होकर 26 मार्च तक चलेगा। इस दौरान सदन की 23 बैठकें होंगी। सत्र से पहले रींवा के देवतालाब से भाजपा विधायक गिरीश गौतम निर्विरोध विधानसभा अध्यक्ष चुने गये हैं। गिरीश गौतम को सीएम शिवराज सिंह चौहान और नेता प्रतिपक्ष कमलनाथ ने आसंदी तक पहुंचाया। उसके बाद महामहिम राज्यपाल आनंदीबेन पटेल का संबोधन हुआ है। आनंदीबेन पटेल ने संबोधन के दौरान राज्य सरकार के कार्यों की तारीफ करते हुये कहा कि आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश के लिये रोडमैप तैयार किया गया है। सरकार ने कोरोना महामारी जैसी भयानक चुनौती का अच्छी तरह से सामना करते हुये टेस्टिंग किट , पीपीई किट , लैब का इंतजाम और अस्पतालों में कोरोना संक्रमितों के लिये बेड का प्रबंधन समय पर किया है। प्रदेश की सरकार भूमाफियाओं पर भी कार्रवाई कर रही है। बिजली के क्षेत्र में हमने काफी बेहतर काम किया है। भूमाफियाओं के कब्जे से आठ हजार करोड़ की जमीन मुक्त कराये जाने के साथ ही सीएम हेल्पलाइन सेवा का विस्तार किया गया है। कोरोना संकटकाल में रोजगार खो देने वाले मजदूरों के लिये मजदूर सहायता योजना शुरू की गई। सरकार ने स्ट्रीट वेंडर्स योजना लागू कर दस-दस हजार रूपये बिना ब्याज के लोन उपलब्ध कराकर उनका जीवन पटरी पर लाया है। इससे काफी लोगों को जीवन यापन में मदद मिली है। महामहिम राज्यपाल ने आगे कहा कि हमारी सरकार ने विषम परिस्थितियों में काम संभाला है। उस दौरान सरकार के सामने कई चुनौतियां थीं। इसके साथ ही आर्थिक स्थिति भी खराब थी। सरकार ने इस चुनौती को स्वीकार किया और लोगों को कोरोना से बचाया है। सरकार ने धर्म स्वतंत्र्य विधेयक को पास किया है। किसानों और छात्रों के लिये भी सरकार ने काम किया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में सड़क नेटवर्क में सुधार के लिये काम किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि 2021-22 में पांच हजार किमी से ज्यादा सड़कों का निर्माण किया जायेगा। इसके साथ ही अगवा बेटियों की वापसी के लिये अभियान चलाया जा रहा है। सरकार किसानों को बिजली उपलब्ध करवा रही है। श्रम सिद्धि अभियान से हम श्रमिकों को रोजगार उपलब्ध करवा रहे हैं।आनंदीबेन पटेल ने आगे कहा कि नवीनकरणीय उर्जा पर भी सरकार काम कर रही है। कई जिलों में सोलर प्लांट स्थापित किया गया है। ग्वालियर में 50 एकड़ भूमि पर खेल परिसर का निर्माण किया जा रहा है। स्मार्ट सिटी की दिशा में भी हमारी सरकार बेहतर काम कर रही है। सत्र के दौरान कोरोना गाइड लाइन का भी सख्ती से पालन किया जा रहा है। विधानसभा परिसर को सैनिटाइज किया गया है। साथ ही ड्यूटी में तैनात सुरक्षाकर्मियों की भी जांच की जा रही है। परिसर के बाहर सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतजाम किये गये हैं। महामहिम राज्यपाल की अभिभाषण के बाद सत्र को अगले दिन तक के लिये स्थगित कर दिया गया है।

Ravi sharma

Learn More →