टी20 सीरीज का अंतिम मुकाबला आज-सिडनी

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
———————————–
सिडनी (आस्ट्रेलिया) – मेजबान ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच तीन मैचों की टी 20 सीरीज का तीसरा और अन्तिम मुकाबला आज सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (ड्यूमोइन ओवल मैदान) पर खेला जायेगा। इसी मैदान पर वनडे सीरीज के शुरुआती दो मैच खेले गये थे और दोनों मैचों में ऑस्ट्रेलिया ने विशाल स्कोर खड़ा करते हुये भारत को हार सौंपी थी। आज का तीसरे मैच खचाखच भरे स्टेडियम में खेले जाने की तैयारी है। यानि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी20 सीरीज के तीसरे और आखिरी मैच में मैदान दर्शकों से भरा हो सकता है। इस मैदान की पूरी क्षमता 48000 है। क्योंकि न्यू साउथ वेल्स सरकार ने सात दिसंबर से स्टेडियम पर से पाबंदियांँ हटा दी हैं। इसके पहले भारत दो मैच जीतकर सीरीज पहले ही अपने नाम कर चुका है । भारत अपने पिछले टी-20 के सभी दस मैच जीत कर अपराजेय है, आज वह इस प्रदर्शन को बरकरार रखना चाहेगा वहीं दूसरी ओर आस्ट्रेलिया इस मुकाबले को जीतकर टेस्ट श्रृंखला के पहले मनोवैज्ञानिक दबाव को कम करना चाहेगा।
गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर गई भारतीय टीम को वनडे सीरीज में हार का सामना करना पड़ा लेकिन अब भारत ने टी 20 सीरीज पर अपना कब्जा जमा लिया है। जहाँ पहले टी-20 मैच में भारत को 11 रन से जीत मिली वही, दूसरा मैच भी भारत ने 06 विकेट से जीता। अब बारी है तीसरे टी-20 मैच की जो आज होगी। आज होने वाले इस तीसरे और अन्तिम मैच के लिये सभी खिलाडिय़ों का मनोबल बढ़ा है। वहीं दूसरी ओर दो मैच हारने के बाद से पूरी आस्ट्रेलिया की टीम दबाव में है।भारत और आस्ट्रेलिया के बीच आज खेले जाने वाला मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 01:40 बजे शुरू होगा। ये मैच सोनी पिक्चर्स स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देखे जा सकते हैं। इसके अलावा सोनी टेन वन , सोनी टेन थ्री और सोनी सिक्स पर लाईव टेलीकास्ट भी देखा जा सकता है। इसके साथ ही इस मैच की लाईव स्ट्रीमिंग सोनी लिव पर भी देखी जा सकती है। आज के मैच में दोनों देशों की संभावित टीमें इस प्रकार है।भारतीय टीम –  विराट कोहली, शिखर धवन, मयंक अग्रवाल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, हार्दिक पंडया, वाशिंगटन सुन्दर, केएल राहुल, संजू सैमसन, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, नवदीप सैनी, दीपक चहर, टी नटराजन। वहीं ऑस्ट्रेलियन टीम – आरोन फिंच, स्टीवन स्मिथ, डी अर्की शार्ट, मोइसिस हेनरिक्वेस, मार्नुस लबुचगने, ग्लेंन मैक्सवेल, मार्कस स्टोनिस, एस्टोन अगर, कॅमेरों ग्रीन, डेनियल सैम्स, एलेक्स कैर्री, मैथ्यू वेड, सीन अब्बोट, पैट कम्मिंस, जोश हेजलवुड, मिचेल स्ट्राक, एडम ज़म्पा, एंड्रू टॉय।

Ravi sharma

Learn More →