भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल मुकाबला आज से

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट

➖➖➖➖➖➖➖➖

केनिंगटन (लंदन) – वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 का फाइनल मुकाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 07 जून से 11 जून तक लंदन के केनिंगटन ओवल मैदान में खेला जायेगा। मैच की शुरुआत भारतीय समयनुसार आज दोपहर तीन बजे से होगी। इन दिनों खेली जा रही वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में ऑस्ट्रेलिया 152 पॉइंट के साथ अंक तालिका में पहला स्थान पर है जबकि टीम इंडिया अंक तालिका में 127 बिंदु के साथ दूसरे स्थान पर रही थी। बीस साल बाद आज भारत और ऑस्ट्रेलिया आईसीसी टूर्नामेंट्स के फाइनल में भिड़ने वाले हैं। इससे पहले दोनों के बीच वनडे वर्ल्ड कप 2003 का फाइनल मुकाबला खेला गया था।विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का यह दूसरा फाइनल का समय है। पहले फाइनल में भारत और न्यूजीलैंड के बीच भिड़ंत हुई थी , जिसमें न्यूज़ीलैंड चैंपियन बना था। दूसरे में भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलने उतरेगी। रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इस बार जीत की उम्मीद कर रही होगी। वहीं दूसरी ओर ऑस्ट्रेलिया इस आईसीसी ट्रॉफी को अपने कैबिनेट में भी शामिल करना चाहेगा। विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2023 के लिये आईसीसी ने एक दिन का रिजर्व डे भी रखा है। आईसीसी के क्रिकेट महाप्रबंधक वसीम खान ने मीडियाकर्मियों से बातचीत के दौरान कहा – हम उम्मीद कर रहे हैं कि मौसम साफ रहे ताकि हमें सभी पांच दिन में अच्छा क्रिकेट देखने को मिले। हालांकि हमने मौसम के कारण बाधा की भरपाई के लिये एक ‘रिजर्व डे’ भी रखा है। यदि खेल के दिनों में बारिश आती है और तय ओवर से कम का ही खेल हो पाता है तथा टेस्ट मैच का परिणाम अंतिम दिन भी नहीं निकाल पाता है , तब अंपायर खेल को रिजर्व डे में ले जा सकते हैं।‌ रिजर्व डे का उपयोग तभी किया जायेगा जब प्रत्येक दिन में तय ओवर से कम का खेल हुआ हो। रिजर्व डे के दिन बचे हुये ओवर का उपयोग किया जायेगा। रिजर्व डे के बारे में रेफरी रेगुलर डे के पांचवें दिन मैच खत्म होने से एक घंटे पहले बतायेंगे। यदि बारिश के कारण टेस्ट मैच का परिणाम नहीं निकल पाया तो दोनों टीमों को संयुक्त विजेता घोषित कर दिया जायेगा। इसके बाद दोनों टीमों में पुरस्कार राशि बांट दी जायेगी। टेस्ट चैंपियनशिप 2023 का खिताब जीतने वाली टीम को  1.6 मिलियन डॉलर यानि 13 करोड़ रुपये से अधिक की राशि तो उपविजेता टीम को 08 लाख डॉलर यानि साढ़े छह करोड़ रुपये मिलेंगे। यदि मैच ड्रा रहा तो दोनों टीमों को साढ़े छह करोड़ रुपये ही मिलेंगे। भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के हेड टू हेड पर नजर डालें तो भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अब तक कुल 106 टेस्ट मैच खेले गये हैं। जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने 44 और इंडिया ने 32 मैचों में जीत दर्ज की है , वहीं 29 मैच ड्रॉ हुये हैं और 01 मैच टाई रहा है।अगर हम ओवल मैदान पर खेलने के अनुभव की बात करें तो इंग्लैड के द ओवल मैदान पर टीम इंडिया ने 14 और ऑस्ट्रेलिया ने 38 टेस्ट मैच खेले हैं , इस तरह से ऑस्ट्रेलियाई टीम को यहां खेलने का अनुभव अधिक है। द ओवल मैदान पर टीम इंडिया ने 14 टेस्ट मैच खेले हैं। इसमें से उसे दो मैच में जीत मिली है जबकि पांच मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है और वहीं सात मैच ड्रॉ रहे हैं। उधर ऑस्ट्रेलिया ने इस मैदान पर 38 टेस्ट मैच खेले हैं। इसमें उसने सात टेस्ट मैच जीते हैं और 17 में उसे हार मिली है , जबकि 14 टेस्ट ड्रॉ रहे हैं। ऐसे में भी कह सकते हैं कि ऑस्ट्रेलियाई टीम को यहां खेलने का अनुभव अधिक है। बताते चलें कि भारत दूसरी बार , जबकि ऑस्ट्रेलिया पहली बार फाइनल में पहुंचा है। दोनों ही टीमों में से कोई भी खिताब पहली बार जीतेगा। भारत और ऑस्ट्रेलिया दोनों ही टीमों ने आईसीसी के अंडर-19 , टी-20 और वनडे वर्ल्ड कप समेत चैंपियंस ट्रॉफी भी जीती है। दोनों ही देशों के पास आईसीसी की सबसे ज्यादा 11-11 ट्रॉफी है। ऐसे में विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2023 का फाइनल जीतने वाली टीम आईसीसी के सभी मेंस टूर्नामेंट जीतने वाली पहली टीम बन जायेगी। उल्लेखनीय है कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का ये दूसरा फाइनल मुकाबला है। इससे पहले वर्ष 2021 में भारत और न्यूजीलैंड के बीच फाइनल मैच खेला गया था , जिसमें न्यूजीलैंड को आठ विकेट से जीत मिली थी।

दोनों देशों की संभावित टीमें –

➖➖➖➖➖➖➖➖

ऑस्ट्रेलिया टीम – पैट कमिंस (कप्तान) , स्कॉट बोलैंड , एलेक्स केरी (विकेट कीपर) , कैमरन ग्रीन , मार्कस हैरिस , ट्रैविस हेड , जोश इंग (विकेट कीपर) , उस्मान ख्वाजा , मार्नस लाबुस्चगने , नाथन लियोन , टॉड मर्फी , माइकल नेसर , स्टीव स्मिथ (वीसी) , मिशेल स्टार्क , डेविड वार्नर।

भारतीय टीम – रोहित शर्मा (कप्तान) , शुभमन गिल , चेतेश्वर पुजारा , विराट कोहली , अजिंक्य रहाणे , ईशान किशन (विकेटकीपर) , केएस भरत (विकेटकीपर) , रविचंद्रन अश्विन , रवींद्र जडेजा , अक्षर पटेल , शार्दूल ठाकुर , मोहम्मद शमी , मोहम्मद सिराज , उमेश यादव , जयदेव उनादकट।

Ravi sharma

Learn More →