खराब सड़क को लेकर पंसस प्रदेश अध्यक्ष अमोद कुमार निराला ने जिलाधिकारी को पत्र सौंपा –हाजीपुर

हाजीपुर– जिला पदाधिकारी वैशाली को जनहित में अति आवश्यक पत्र समर्पित कर पंच सरपंच संघ के प्रदेश अध्यक्ष अमोद कुमार निराला ने माँग किया कि वैशाली जिले के राजापाकर एवं भगवानपुर प्रखंड के रामपुर रत्नाकर, मीरपुर पताढ़, माधोपुर राम एवं पटेढ़ा पंचायत के प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री एवं कैसरे हिंद सड़क की स्थिति बद से बदतर एवं काफी जर्जर हो चुकी है। जिसमें प्रधानमंत्री सड़क रानी पोखर चौक से मुकुंदपुर होते हुए मलऺग स्थान तक, पटेढा टाॅल प्लाजा से रेलवे गुमटी पार कर अंजनी पिक्कु सिंह के घर तक, बेलकुंडा चौक से धर्मपुर होते हुए स्व० अवधेश बाबु मुखिया जी के दलान फुलवरिया तक, सरसई सरोवर के निकट से निराला चौक होते हुए मुकुंदपुर कुशवाहा चौक तक एवं तीन मुहानी प्रधानमंत्री सड़क से पश्चिम टोला कैलाश सिंह के घर, बजरंगबली मंदिर होते हुए सरसई गढ़ ट्रांसफार्मर चौक की सड़क आदि शामिल है जो काफी जर्जर खराब है। उक्त सडकों का निर्माण लगभग 8 – 10 वर्ष पूर्व ढलाई एवं कालीकरण कर हुआ था पर वर्तमान में काफी जर्जर एवं खतरनाक हो चुका है जिससे सर्वाधिक परेशानी सरसई,फतेहपुर, फुलवरिया, धर्मपुर,मानसिंहपुर, कल्याणपुर,अंजनी,सहोरी, कोलूआरा, मुकुंदपुर,डूंमरी,बखरी,दामोदरपुर,मटिआरा, पचकुरवा आदि गाँव के हजारों हजार लोगों के साथ साथ जिला जवार के यात्री को काफी कठिनाई होती है।

जबकि मरम्मती का आदेश निर्गत है पर संवेदको द्वारा संतोषजनक काम नहीं किये जाने के कारण आम जनमानस तऺग तबाह परेशान हो रहे है इसी मार्ग में कई स्कूल,कॉलेज, देवालय,मठ ,देवी देवता मंदिर आदि धार्मिक स्थलों के साथ-साथ दो हाईवे को जोड़ती है इसलिए उक्त सभी पांचों मुख्य मार्गो का मरम्मत निर्माण कार्य अविलंब पूर्ण कराई जाए अन्यथा जनहित में आंदोलन किया जाएगा जिसकी सारी जवाबदेही शासन प्रशासन की होगी।

Ravi sharma

Learn More →