जगी उम्मीद,पंचायत प्रतिनिधियों,कर्मियों के सभी बकायों का होगा तुरंत भुगतान –पटना

पटना — आज बिहार सरकार पंचायती राज विभाग में नव नियुक्त पंचायती राज मंत्री श्री केदार प्रसाद गुप्ता को बिहार प्रदेश पंच सरपंच संघ अध्यक्ष अमोद कुमार निराला द्वारा पुष्प गुच्छ,अंगवस्त्र प्रदान कर स्वागत सम्मान किया गया।

इस भेंट वार्ता में संघ अध्यक्ष श्री निराला ने बिहार के पूर्व एवं वर्तमान ग्राम कचहरी प्रतिनिधि सरपंच, उपसरपंच,पंच, तथा कर्मिगणों के अब तक के बकायें नियत एवं विशेष तथा यात्रा भत्ता,कंटिजेंसी,भवन का किराया,पंचम एवं षष्ठम वित्त आयोग कि अनुशंसित राशि महापर्व होली एवं रमजान में भुगतान कराने का आग्रह किया। जिस आलोक में पंचायती राज मंत्री ने तुरंत संज्ञान लेकर विशेष कार्य पदाधिकारी श्री गोपाल शरण को बुलाकर आदेश दिया कि ग्राम कचहरी प्रतिनिधि तथा कर्मिगणों के साथ साथ सभी पंचायत प्रतिनिधियों का अबतक के बकायें का तुरंत भुगतान कराना सुनिश्चित किया जाए।

इस भेंट वार्ता के दौरान विधायक श्री पवन जायसवाल, मीडिया प्रभारी रवि शर्मा साथ उपस्थित थे। प्रदेश अध्यक्ष श्री निराला ने बताया कि ग्राम कचहरी प्रतिनिधि, कर्मियों का वर्षों वर्ष के बकायें के भुगतान कराने हेतु माननीय मंत्री ने त्वरित आदेश दिया है इसके लिए संघ उन्हें साधुवाद धन्यवाद अर्पित करता हैं।

Ravi sharma

Learn More →