पंच सरपंच संघ ने बकाया भुगतान कराने के लिए DPRO को सौंपा ज्ञापन –हाजीपुर

हाजीपुर–बिहार प्रदेश पंच सरपंच संघ ने ज़िलाधिकारी एवं ज़िला पंचायत राज पदाधिकारी वैशाली को आग्रह पत्र समर्पित कर ज़िले के सभी 16 प्रखंड एवं 288 ग्रामकचहरियो के पूर्व एवं वर्तमान निर्वाचित जनप्रतिनिधि पंच,सरपंच,उपसरपंच,तथा कर्मी सचिव तथा न्याय मित्रों का वर्षों वर्ष का बकाया नियत एवं विशेष तथा यात्रा भत्ता,विविध खर्च की राशि,भवन का किराया,पंचम एवं षष्टम वित्त अनुशंसित राशि आदि का शत प्रतिशत भुगतान करने कराने का आग्रह किया है ।

पंच सरपंच संघ प्रदेश अध्यक्ष अमोद कुमार निराला,संरक्षक दीपक दानवीर सोनी,अधिवक्ता राहुल अमृत राज,बुलबुल यादव उच्च न्यायालय पटना ने संयुक्त रूप से बताया कि पंचायती राज विभाग बिहार सरकार द्वारा 08 फ़रवरी 2024 को ही सभी 38 ज़िलों के लिए कुल एक अरब बत्तीस लाख रुपये भेजा जा चूका है जिसमें पूर्व का बकाया भी शामिल है पर अबतक प्रशासनिक उदासीनता के कारण भुगतान नहीं हो सका है ।जबकि हिन्दु मुस्लिम समुदाय का महत्वपूर्ण पर्व होली और रमज़ान का समय चल रहा है। सामने 31 मार्च क्लोज़ीग है। पिछले वर्ष भी समयावधि के भीतर निकासी नहीं होने के कारण प्रतिनिधि कर्मी को पैसा नहीं मिला। दुर्भाग्य और विडंबना है कि ज़िले के लगभग चार हज़ार से अधिक प्रतिनिधि कर्मी रोज़ प्रखंड ज़िला का चक्कर लगाकर तंग तबाह परेशान हो रहे हैं।संघ नेताओं ने माँग किया कि अविलंब सत प्रतिशत भुगतान करना सुनिश्चित करें अन्यथा संघ लोक तांत्रिक पद्धति से आन्दोलन चलाने को बाध्य होंगी जिसकी सारी ज़िम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी।

Ravi sharma

Learn More →