कोरोना रोकथाम के लिये उच्चस्तरीय बैठक से पीएम का बंगाल दौरा रद्द-नईदिल्ली

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
———————————–
नई दिल्ली — कोरोना महामारी के बढ़ते मामलों के बीच पश्चिम बंगाल में विधानसभा के चुनाव हो रहे हैं। इस बीच पीएम नरेंद्र मोदी ने कल बंगाल में होने वाली अपनी सभी रैलियां रद्द कर दी हैं। पीएम मोदी बंगाल में चुनाव प्रचार करने के बजाय कल कोरोना के हालात पर बैठक करेंगे।माना जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी देश में कोरोना को काबू में करने के लिये बड़े कदमों का ऐलान कर सकते हैं। गौरतलब है कि कल पीएम मोदी बंगाल में चार कार्यक्रमों को संबोधित करने वाले थे। मालदा, मुर्शिदाबाद, बीरभूम और कोलकाता दक्षिण में उनकी रैलियां थीं। बंगाल बीजेपी ने इन रैलियों के लिये लगभग तैयारियां पूरी कर ली थीं लेकिन अब पीएम मोदी के ये सभी कार्यक्रम रद्द हो गये हैं। कोविड-19 के मामलों में बढ़ोतरी के बावजूद रैलियां करने को लेकर भाजपा और प्रधानमंत्री विपक्षी दलों के निशाने पर हैं। पीएम ने ट्वीट कर कहा है कि वे कल कोरोना के मौजूदा हालात की समीक्षा के लिये हाईलेवल बैठकों की अध्यक्षता करेंगे , उसी के कारण वह पश्चिम बंगाल नहीं जायेंगे। बता दें देश में तेजी से बढ़ते कोरोना ग्राफ को देखते हुये सुप्रीम कोर्ट ने चार अहम मुद्दों पर केंद्र सरकार से नेशनल प्‍लान मांगा है। इसमें पहला ऑक्‍सीजन की सप्‍लाई , दूसरा दवाओं की सप्‍लाई , तीसरा वैक्‍सीन देने का तरीका और प्रक्रिया जबकि चौथा लॉकडाउन करने का अधिकार सिर्फ राज्‍य को हो और कोर्ट नहीं। सुप्रीम कोर्ट ने इन सभी मुद्दों को गंभीरता से लिया है , इस मामले की सुनवाई कल होगी।

Ravi sharma

Learn More →