MLC चुनाव में मतदाता बनाने के लिए पंसस ने दिया केंद्र को आग्रह पत्र — नई दिल्ली

नई दिल्ली– बिहार ग्राम कचहरी के निर्वाचित जनप्रतिनिधि पंच,सरपंच,उप सरपंचों को स्थानीय निकाय बिहार विधान परिषद MLC चुनाव में मतदाता बनाने हेतु आग्रह पत्र बिहार प्रदेश पंच सरपंच संघ शिष्ट मण्डल द्वारा माननीय प्रधानमंत्री,क़ानून एवं न्याय मंत्री,तथा ग्रामीण विकास पंचायतीराज मंत्री को आग्रह पत्र समर्पित किया।

शिष्ट मंडल में प्रदेश अध्यक्ष अमोद कुमार निराला,प्रदेश कोषाध्यक्ष सह प्रवक्ता मनीष कुमार पाण्डेय एवं इन्द्रजीत सिंह ग्राम कचहरी प्रहरी अध्यक्ष शामिल थे।प्रदेशाध्यक्ष श्री निराला ने बताया कि बिहार पंचायती राज अधिनियम 2006 की धारा 90 के प्रावधान अनुसार राज्य के प्रत्येक पंचायत क्षेत्र में ग्राम कचहरी की स्थापना की गई है ।ताकि ग्रामीण जनता जनार्दन को न्याय के साथ विकास सुलभ रूप से मिल सकें।लोक प्रतिनिधित्व 1950 भाग- चार की धारा 27 एवं शिड्यूल चार जो बिहार राज्य के लिए निर्मित है इसके तहत अन्य जनप्रतिनिधियों को मतदाता बनाया जा चुका है पर अबतक निर्वाचित जनप्रतिनिधि पंच,सरपंच,उपसरपंच वंचित है।

उक्त संवंध में मुख्य सचिव,प्रधान सचिव पंचायतीराज विभाग बिहार सरकार आदि लगातार लिखित प्रस्ताव पत्र भारत सरकार को भेजते रहे हैं।पंचायतीराज विभाग एवं क़ानून न्याय मंत्रालय भारत सरकार ने भी इस संबंध में कई बार पत्र निर्गत किया है,पर अब तक लगभग सवा लाख निर्वाचित जनप्रतिनिधि इस अधिकार से वंचित है। इस संदर्भ में आज पुनः संघ शिष्ट मंडल ने प्रधानमंत्री,क़ानून एवं न्याय तथा पंचायती राज मंत्री तथा मंत्रालय भारत सरकार को आग्रह पत्र समर्पित किया है।

Ravi sharma

Learn More →