विभिन्न सामाजिक कुरुतियों पर बिपार्ड और न्याय विभाग भारत सरकार के तत्वावधान में दो दिवसीय कार्यशाला आयोजित –अररिया

अररिया:–कार्यशाला का प्रथम दिन बिहार लोक प्रशासन एवं ग्रामीण विकास संस्थान (बिपार्ड) और न्याय विभाग,भारत सरकार के संयुक्त तत्वाधान में जिला परिषद कार्यालय सभागार अररिया में दो दिवसीय कार्यशाला कि शुरुआत कि गई।


कार्यशाला कि शुरुआत जिला पंचायत संसाधन केंद्र के चंदा कुमारी, रौशन जी एवं बिपार्ड पटना से आए डा० अमन कुमार, संतोष पांडेय, संतोष कुमार, चंदन कुमार, रवि शर्मा प्रशिक्षकों के द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। जिसके बाद डीपीआर सी चंदा कुमारी ने विधि मित्रों को संबोधित किया।


इसके बाद उपस्थित विधि मित्रों ने उपस्थिती पंजी पर अपना नाम,पता दर्ज किया. इसके बाद कार्यशाला कि शुरुआत करते हुए डा० अमन कुमार ने विधि मित्रों को कार्यशाला में चर्चा होने वाले मुद्दों यथा साइबर क्राइम,नशा मुक्ति, घरेलू हिंसा, दहेज प्रथा उन्मूलन,बाल विवाह ,बाल श्रम,और मानव तस्करी के मुद्दों से परिचित कराते हुए विषय प्रवेश कराया।


जिसके बाद श्री संतोष कुमार पांडेय ने अलग-अलग सत्र में मानव तस्करी और बाल श्रम के मुद्दे पर अपनी बात रखी। विधि मित्रों के मध्यान्ह भोजन के बाद अधिवक्ता श्री संतोष कुमार ने घरेलू हिंसा के मुद्दे पर अपनी बात रखी। इसके बाद श्री चंदन कुमार ने बाल विवाह और बाल अधिकार के मुद्दे पर अपनी बात रखी।

Ravi sharma

Learn More →