अपूर्वा शाह ने सेना की जज परीक्षा में देश में किया टाप

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
➖➖➖➖➖➖➖
नैनीताल – सरोवर की नगरी नैनीताल (तल्लीताल) निवासी अपूर्वा साह ने ऑल इंडिया लेवल पर आयोजित भारतीय सेना की एसएससीडब्ल्यू जज की परीक्षा में देश में सर्वोच्च स्थान प्राप्त कर उत्तराखंड का नाम रोशन किया है। पहला स्थान हासिल करने के बाद अपूर्वा आर्मी कोर्ट में जज बनने जा रही हैं। अपूर्वा के पिता अखिल साह नैनीताल जिला कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता हैं और मां संगीता सा गृहणी तथा बड़ी बहन इंजीनियर है। जबकि इनके दादा जीडी साह (एडवोकेट) वर्ष 1947 में विधान परिषद के सदस्य थे। अपूर्वा ने यूपीएस देहरादून से एलएलबी जबकि पुणे से एलएलएम परीक्षा उत्तीर्ण की है। वे वर्तमान में दिल्ली सुप्रीम कोर्ट में वकालत का व्यवसाय कर रही हैं। उनकी इस उपलब्धि से परिवार और उनके परिजनों में खुशी का माहौल है , सभी लोग उनके माता पिता को शुभकामनायें दे रहे हैं। अपूर्वा के इस चयन पर अधिवक्ता पंकज कुलौरा , रिटायर्ड कर्नल डॉ. गिरजा शंकर , हेमंत बोरा , होटल एसोसिएशन नैनीताल के उपाध्यक्ष दिग्विजय सिंह बिष्ट , नैनीताल जिला बार के अध्यक्ष नीरज साह , उपाध्यक्ष संजय सुयाल , सचिव दीपक रुवाली , प्रदीप परगई सहित कई लोगों ने खुशी व्यक्त कर उन्हें शुभकामनायें दी है।

Ravi sharma

Learn More →