14 फरवरी वेलेंटाइन डे को शहीद दिवस के रूप मे मनाएगा बिहार छात्र संघ-हाजीपुर

हाजीपुर-बिहार छात्र संघ शुरुआत से ही विदेशी (रोमन )कल्चर के त्योहार वैलेंटाइन डे का विरोध करता रहा है. इस दिन संघ के हर जिला के कार्यकर्ता तथा पदाधिकारी पुलवामा में हुए शहीद जवानों को याद कर इस दिन को शहीद दिवस के रूप में मनाते हैं तथा उनके नाम कैंडल जलाकर श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं, इस बार यह शहीद दिवस बिहार छात्र संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष गौतम सिंह के द्वारा हाजीपुर में वैशाली जिला के युवा साथियों के साथ मनाया जाएगा. इसके लिए शहर के राजेंद्र चौक पर 4:30 बजे संध्या मे संघ से जुड़े सभी लोगो को आमंत्रित किया गया है.इस आयोजन के संबंध मे गौतम सिंह ने बताया कि सभी लोग जरूर आए और इस शहीद दिवस के माध्यम से लोगों के दिलों में वह प्रेम की भाषा सिखाए जो 44 जवान अपनी जान गवां कर लोगों के दिलों में जगाए हैं वह सच्चा प्रेम हर युवा के दिल में होना चाहिए, जो युवा देश के प्रति अपना प्रेम व्यक्त नहीं कर सकता वह जवानी किस काम की,जो भी युवा साथी सम्मिलित होना चाहते हैं वह इस नंबर पर संपर्क कर सकते है.
MOB NUM-7292828199
8083979280
इंकलाब जिंदाबाद
शहीद जवान अमर रहे
इस आशय की जानकारी बिहार छात्र संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष गौतम सिंह ने एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी.

Ravi sharma

Learn More →