पुलवामा हमले में शहीद जवानों कि याद मे बिहार छात्र संघ ने निकाला कैंडल मार्च-हाजीपुर

हाजीपुर-आज बिहार छात्र संघ के तरफ से वैशाली के जिला मुख्यालय हाजीपुर में पाश्चात्य संस्कृति के वैलेंटाइन डे का विरोध कर पुलवामा हमले मे शहीद जवानों की याद मे शहीद दिवस मनाया गया.बिहार छात्र संघ के द्वारा इस एक कैंडल मार्च निकाला गया जो कि शहर के राजेंद्र चौक से चलकर हाजीपुर जंक्शन स्थित भारत माता मंदिर के पास पहुंची.इस कैंडल मार्च मे संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष गौतम सिंह ने कहा की भारत में विदेशी सभ्यता वैलेंटाइन डे ना मना कर पुलवामा हमले में जो हमारे देश के 44 वीर जवान शहीद हुए उनकी याद में शहीद दिवस मनाए और अगर प्रेम का प्रतीक ही दिखाना है तो उन जवानों से सीखे जो देश के प्रेम मे अपनी जान कुर्बान कर देते है.इन जवानों के प्रति जो पूरे देशवासियों के दिलों में है वही सच्चा प्रेम है. वह प्रेम का अलख सभी युवाओं के दिलों में जगाने का काम करना है.मौके पर जिला अध्यक्ष श्री रणजीत सिंह, जिला उपाध्यक्ष एकलव्य सिंह, राहुल कुमार, कुंदन कुमार, राजा कुमार, धीरज कुमार, सोनू सुद,डा० अजीत कुमार ,निक्कू कुमार, तूफानी सिंह राहुल कौशिक,जदयू नगर निकाय अध्यक्ष कुणाल सिंह,जदयू नगर निकाय मिडिया प्रभारी मनीष तिवारी ,अमन कुमार , निशु सिंह, सोनू सिंह, अजीत सिंह, चंदू सेन, चंदन सिंह, मिथिलेश सिंह इत्यादि सैकड़ों युवा साथी मौजूद थे.

Ravi sharma

Learn More →