इंसानियत शर्मसार, आखिर कहां जा रहे है हम,संगीनों के साये मे क्यूं पढ़ने को मजबूर हैं बहने-हाजीपुर

हाजीपुर-वैशाली का जिला मुख्यालय हाजीपुर शहर.शहर के वीआईपी एरिया मे स्थित एक प्रतिष्ठित विधालय.शहर के इस प्रतिष्ठित स्कूल मे पढ़ने वाली लड़कियां स्कूल जाने से कतराने लगी.पढ़ाई छोड़ने की बात करने लगी.मामले की जानकारी लेने पर पता चला कि लड़कियों के बीच पढ़ाई छोड़ने की यह दहशत सड़क छाप मजनूओं के कारण है.दरअसल स्कूल के टाईम पर कुछ लफंगे टाइप लड़के अभ्रद टिप्पणी करते है और समाज के डर से बच्चीयां उनका विरोध नहीं कर पाती.और पढ़ाई छोड़ने को विवश होने लगी.बात प्रशासन तक पहुंची जिसके बाद वैशाली जिलाधिकारी उदिता सिंह और पुलिस कप्तान श्री मनीष ने मामले कि गंभीरता को देखते हुए तत्काल एक्शन लिया.लड़कियों के साथ छेड़खानी,अश्लील टिप्पणी की लगातार शिकायत आने के बाद पुलिस अब सख्त कार्रवाई को सड़क पर उतर चुकी है.इसके बाद महिला थाना की थानाध्यक्ष पुष्पा कुमारी शहर में शनिवार को दल-बल के साथ स्कूल-कोचिंग के पास भटक रहे मजनुओं की खैर लेने पहुचीं. शहर मे नया टोला स्थित कोचिंग मंडी, गर्ल्स हाई स्कूल के आस-पास और SDO रोड में पुलिस की कारवाई से हड़कंप का माहौल है. वहीं थानाध्यक्ष के कार्रवाई की चर्चा पुरे शहर में हो रही है.थानाध्यक्षा कहती हैं की समाज की महिलाओं-लड़कियों की सुरक्षा हमारी जिम्मेवारी है. शहर में हमें ऐसा माहौल बनाना है की महिलाऐं-लड़कीयां बेख़ौफ़ होकर सड़क पर निकल सके.

Ravi sharma

Learn More →