हिंदी हमारी राष्ट्रीय स्मिता,एकता और अखंडता का प्रतीक है-हाजीपुर

हाजीपुर-आज हाजीपुर के देवचंद महाविद्यालय के प्रांगण में वैशाली जिला हिंदी साहित्य सम्मेलन एवं देवचंद महाविद्यालय के संयुक्त तत्वाधान में हिंदी दिवस समारोहपूर्वक मनाया गया.कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्याल के प्राचार्य डॉ० तारकेश्वर पंडित ने की जबकि स्वागताध्यक्ष के रूप में स्वागत भाषण सम्मेलन के अध्यक्ष डॉ० शशि भूषण कुमार ने दिया.कार्यक्रम में उद्घाटनकर्ता के रूप में अंतरराष्ट्रीय सामाजिक कार्यकर्ता एवं लेखक अमूल्य निधि , मुख्य अतिथि के रूप पूर्व न्यायिक पदाधिकारी श्यामकिशोर शाह एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ० दामोदर प्रसाद मौजूद थे. मंच संचालन मेदिनी कुमार मेनन ने किया.


धन्यवाद ज्ञापन डॉ० महेश राय ने किया.स्वागत भाषण में वैशाली जिला हिन्दी साहित्य संम्मेलन के अध्यक्ष डॉ० शशि भूषण कुमार ने कहा कि हिंदी हमारी राष्ट्रीय स्मिता,एकता और अखंडता का प्रतीक है.सरस्वती वंदना की प्रस्तूति से कार्यक्रम की शुरुआत हुई.

कार्यक्रम के प्रथम सत्र में वैश्वीकरण के दौर में हिंदी : चुनौतियां एवं संभावनाएं विषय पर व्यापक परिचर्चा हुई, जिसमें प्रो डॉ० सुंदरेश्वर दास , डॉ० आलोक कुमार सिंह एवं आशुतोष सिंह ने अपने प्रभावी वक्तव्य से काफी ज्ञानवर्धन किया. कार्यक्रम में डॉ० नंदेश्वर प्रसाद सिंह , डॉ० शिव बालक राय प्रभाकर, अमर झा ने अपने विचार व्यक्त किया.


डॉ० आलोक कुमार सिंह ने कहा कि वैश्वीकरण के दौर में भाषा का लोप होना था, प्रकिया अत्यंत गतिमान हो चुकी हैं.चंद भाषाऐं बाजारवाद की बहस बनकर अन्य भाषाओं के अस्तित्व को सायास बाधित कर रही हैं.उन्होंने इस बात पर बल दिया कि हिंदी के प्रयोक्ता समूह को बौद्धिक उपनिवेशवाद और उपभोक्ता को उपनिवेशवाद से मुक्त होने की आवयश्कता हैं.


अध्यक्षीय वक्तव्य देते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ० तारकेश्वर पंडित ने कहा कि हिंदी स्वालंब की भाषा हैं और अंग्रेजी परावलंब की भाषा हैं.उन्होंने हिंदी की सांस्कृतिक विरासत को रेखांकित किया है.कार्यक्रम में कई शिक्षाविद उपस्थित थे जिनमें प्रो० मिना कुमारी , प्रो० मीरा कुमारी , डॉ० प्रभात कुमार , डा० विनय कुमार, डॉ० विपुल कुमार वर्णमाला, प्रो० आतिफ रव्यनि , प्रो० अबुलेश, प्रो० अवंतिका , आदि उपस्थित थे.


इस कार्यक्रम में आयोजित सम्मान समारोह मे निम्न लोगो को सम्मानित किया गया.श्री राज नारायण चौधरी स्मृति सम्मान 2021 बालकवि डॉ सतिद्व चंद्र भगत, श्री सूर्य कुमार शास्त्री स्मृति सम्मान 2021 श्री राकेश रंजन , साहित्यक डॉ० विन्देश्वरी प्रसाद सिंह स्मृति सम्मान 2021 प्रो० दामोदर प्रसाद सिंह , डॉ० बिजली प्रसाद सिंह स्मृति सम्मान 2021 श्री अमूल्य निधि , श्रीचन्द्रेश्वर राम चंदे स्मृति सम्मान 2021 श्री विजय गुप्ता , श्री उमाशंकर उपेक्षित स्मृति सम्मान 2021 श्री विजय कुमार सिंह , श्री मनमोहन स्मृति सम्मान 2021 डॉ० रानेश्वर सिंह, श्री कपिल छवि स्मृति सम्मान 2021 विनीता झा, नलिनी भारद्वाज को हिंदी सेवी सम्मान , डॉ० के के कृष्ण को प्रो० विन्देश्वरी प्रसाद सिंह स्मृति सम्मान 2020 प्रदान किया गया.

Ravi sharma

Learn More →