“हमारा शहर” कार्यक्रम का छः दिवसीय प्रशिक्षण का हुआ समापन-

पटना-पटना सिटी के गायघाट में स्थित स्वयंसेवी संस्था प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन के द्वारा पटना शहरी क्षेत्र के चौक एवं मालसलामी अंचल के 45 विधालयों के बस्तियों में कक्षा 1-8 तक के बच्चों के भाषा एवं गणित की शैक्षणिक स्तर को बेहतर करने हेतु “हमारा शहर “कार्यक्रम का संचालन किया जा रहा है जिसके लिए द्वितीय चरण का प्रशिक्षण प्रोजेक्ट कार्यालय गायघाट में दिनांक 26.08.2019 से 31.08.2019 तक प्रथम के सेंट्रल टीम के मास्टर प्रशिक्षक राकेश कुमार एवं शिव कुमार के द्वारा कार्यक्रम के 16 सदस्यों को प्रशिक्षित किया गया I इस प्रशिक्षण के दौरान कक्षा 1-2 एवं 3-5 के बच्चों के साथ विधालय में तथा कक्षा 3-5 व 6-8 तक बच्चों के साथ समुदाय में गतिविधि का संचालन हेतु प्रतिभागियों को प्रशिक्षित किया गया I

इस कार्यक्रम के अन्तर्गत विधालय में कक्षा 1-2 बच्चों के साथ बुनियादी शिक्षा को बेहतर करना तथा कक्षा 3-5 बच्चों के साथ लर्निंग कैंप का आयोजन एवं कक्षा 3-5 व 6-8 के बच्चों के साथ समुदाय में ग्रुप में गतिविधि आधारित लाइब्रेरी का संचालन किया जायगा I इस प्रशिक्षण का समापन कार्यक्रम समन्वयक राजेश कुमार पांडेय द्वारा किया गया I प्रशिक्षण को सुचारू रूप से संचालन में स्नेहा रानी, सुबोध कुमार, सुधांशु कुमार, अनीता कुमारी मिश्रा, रूपम कुमारी आदि का मुख्य योगदान रहा I

Ravi sharma

Learn More →