बिहार में पूर्व मंत्री जेटली की बनेगी प्रतिमा-पटना

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट

पटना — बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ऐलान किया है कि भाजपा के दिग्गज नेता और दिवंगत पूर्व वित्तमंत्री अरुण जेटली की प्रतिमा को राज्य में स्थापित किया जायेगा। इसके अलावा उनके जन्मदिन को हर साल राज्योत्सव के रूप मेंमनाया जायेगा। उन्होंने यह घोषणा श्री कृष्ण मेमोरियल हॉल में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में की।
मुख्यमंत्री ने कहा कि बिहार में हम लोगों को सेवा करने का जो मौका मिला है उसमें अरुण जेटली की महत्वपूर्ण भूमिका है।


गौरतलब है कि 24 अगस्त को पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली का एम्स मे निधन हो गया । बिहार के मुख्यमंत्री ने जेटली के निधन पर शोक व्यक्त करते हुये इसे व्यक्तिगत क्षति बताया था। उन्होंने राज्य में दो दिनों के राजकीय शोक की भी घोषणा की थी। मुख्यमंत्री ने बताया कि जेटली से उनके व्यक्तिगत संबंध थे।


दिवंगत अरुण जेटली को श्रद्धांजलि देते हुये दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) ने 28 अगस्त को दिल्ली के फिरोजशाह कोटला स्टेडियम का नाम बदलकर उसे अरुण जेटली स्टेडियम के नाम पर रखने का फैसला लिया है। इसका नामकरण 12 सितंबर को एक समारोह में किया जायेगा।

Ravi sharma

Learn More →