सेवानिवृत्त शिक्षक पत्नी के साथ हेलीकॉप्टर में पहुँचा घर

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट

अलवर — अलवर जिले के लक्ष्मणगढ़ क्षेत्र के मलावली गांव निवासी शिक्षक रमेश चंद मीणा ने अपनी पत्नी मीरा के हेलिकॉप्टर में बैठने के सपने को आज पूरा कर दिया। आज सेवानिवृत्ति के बाद राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल सौराई से ये शिक्षक अपनी पत्नी को हेलिकॉप्टर में बैठाकर मलावली गांव पहुँचे। शिक्षक मीणा ने बताया कि करीब डेढ़ महीने पहले एक दिन वह घर की छत पर पत्नी के साथ बैठे थे तभी वहाँ से होकर एक हेलिकॉप्टर जा रहा था उसको देखकर उनकी पत्नी ने पूछा कि इस हेलिकॉप्टर में कैसे बैठते हैं ? और कैसा महसूस होता होगा ? इसके बाद पत्नी की मन की भावनाओं को देखते हुये उन्होंने पत्नी को हेलिकॉप्टर पर बैठाने का फैसला लिया। इसके लिये शिक्षक ने जिला कलेक्टर कार्यालय में आवेदन किया और स्वीकृति मिलने पर उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा। जिसके बाद शिक्षक रमेश चंद ने अपनी पत्नी को हेलिकॉप्टर में बैठाने की हसरत पूरी करने के लिये और अपने रिटायरमेंट को यादगार बनाने के लिये हेलिकॉप्टर बुक कर लिया। शिक्षक का कहना है, ‘आज रिटायरमेंट के कार्यक्रम के दौरान हेलिकॉप्टर बुक करके पत्नी को हेलिकॉप्टर में बैठा कर लाया हूँ । मुझे बहुत खुशी है कि मैं पत्नी की इच्छा को पूरा कर पाया हूँ। शिक्षक रमेश चंद मीणा ने कहा कि उसके बेटे सरकारी नौकरी में हैं परिवार में कोई कमी नहीं है। एक बेटा शिक्षक और दूसरा बेटा एफसीआई में क्वालिटी इंस्पेक्टर पद पर कार्यरत है।


गौरतलब है कि शिक्षक रमेश चंद मीणा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सोराई में पढ़ाते थे जहाँ से आज शिक्षक रमेश चंद मीणा और उनकी पत्नी को स्कूल में कार्यक्रम आयोजित कर छात्रों, शिक्षकों और ग्रामीणों की ओर से भावभीनी विदाई दी गई। हेलिकॉप्टर में बैठाकर उन्हें रवाना किया गया और वे अपनी पत्नी के साथ मलावली गांव में पहुँचे।

Ravi sharma

Learn More →