सीवान मे तीन,शेखपुरा मे एक बच्चे कि डूबने से मौत-पटना

सीवान से एक दुखद खबर मिल रही है जहां एक हादसे में तीन बच्चों की मौत हो गई है.गुरुवार को सीवान के लकड़ी नबीगंज ओपी थाना इलाके के नबीगंज प्रखंड के मदारपुर गांव का ये हादसा है.जानकारी के मुताबिक तीन बच्चो कि एक तालाब में नहाने के दौरान डूबने से गए मौत हो गई.हादसे के बाद इलाके में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है.वही जब परिजन बच्चों के शव के साथ अस्पताल पहुंचे तो वहां डॉक्टर नहीं थे. डॉक्टरों के नहीं रहने पर आक्रोशित लोगों ने लकड़ी नबीगंज उप-स्वास्थ्य केंद्र का घेराव कर जमकर हंगामा और प्रदर्शन किया. तीनों बच्चों की उम्र करीब 5 साल और आठ साल के बीच बताई जा रही है. मृतकों में से दो बच्चे मदारपुर के हैं जबकि एक अपने किसी संबंधी के यहां मदारपुर आया था.वही शेखपुरा जिला के कोरमा थाना क्षेत्र के भदौसी गांव से भी सड़क पर खेल रहे एक 8 वर्षीय बच्चे की बाढ़ के पानी में डूबने से मौत होने कि सुचना है.मृत बच्चे की पहचान भदौसी गांव के कृष्ण राम के पुत्र कंगन कुमार के रूप में की गई है.घंटो खोजबिन के बाद शव निकाला गया.सूचना पर पहुंची कोरमा थाना पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.वहीं भदौसी पंचायत की मुखिया पंजाबी ठाकुर एवं पैक्स अध्यक्ष राजेश कुमार ने पीड़ित परिवार से मिलकर उन्हें तत्काल सहायता के रूप में 3000 रुपये की नगद राशि प्रदान किया है. वहीं अंचलाधिकारी रमेश प्रसाद सिंह ने बताया कि पीड़ित परिजनों के लिए अनुग्रह अनुदान की अनुशंसा भी की जाएगी.

Ravi sharma

Learn More →