अमोरा में बड़े धूमधाम से मनाया गया गौरी रानी महापर्व जांजगीर चांपा-

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट


जांजगीर चांपा — जिला मुख्यालय के नवागढ़ विकासखंड अंतर्गत आनेवाले माँ शँवरीन दाई की पावन धरा ग्राम अमोरा (महंत) में गौरी रानी का महापर्व बड़े हर्षोल्लास एवं धूमधाम के साथ मनाया गया। भक्तों द्वारा कई तरह के बाजे गाजे के साथ झांकियांँ निकालकर गाँव के सागर तालाब में विसर्जन किया गया।
गौरतलब है कि अनादि काल से अमोरा गांँव में नवरात्रि के प्रथम दिन से ही गौरी रानी स्थापित करने की परंपरा चली आ रही है। इसी कड़ी में इस वर्ष भी नवरात्रि प्रतिपदा के दिन से यहांँ लगभग 50 जोड़ी शिव पार्वती के प्रतीक गौरी रानी स्थापित की गयी थी जिसकी प्रतिष्ठा कर दस दिनों तक विधि विधान से पूजा अर्चना कर विभिन्न प्रकार के बाजे गाजे के साथ कुँवारी कन्याओं द्वारा गौरी रानी को सिर में धारण कर युवाओं द्वारा अस्त्र शस्त्रों का संचालन करते हुये झांकी निकालकर सागर तालाब में महाआरती के बाद विसर्जन किया गया। प्राय: अभी तक एक घर में एक या दो जोड़ी गौरी रानी स्थापित करने की परंपरा रही है लेकिन इस गांँव के इतिहास में इस वर्ष पहली बार ऐसा हुआ है कि स्वर्गीय देवीदीन तिवारी के घर उनकी स्मृति में एक साथ दस जोड़ी गौरी रानी की स्थापना की गयी जो गांँव में चर्चा का विषय बना रहा। माँ अष्टभुजी दुर्गा समिति के संचालक जितेन्द्र तिवारी ने बताया कि इनकी पूजा आराधना से सुख , शांति एवं समृद्धि मिलती है। गौरी रानी का यह महापर्व चूकि जिले के एकमात्र ग्राम अमोरा में ही मनाया जाता है इसलिये जिले भर श्रद्धालु और दर्शकगण भारी संख्या में यहांँ पहुंँचकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाते हुये गाँव में लगे मेला का भी आनंद उठाते नजर आये।

Ravi sharma

Learn More →