सितंबर तक बढ़ी पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
➖➖➖➖➖➖➖➖
नई दिल्ली – मोदी सरकार की सबसे महत्वाकांक्षी योजनाओं में से एक पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना को लेकर पीएम मोदी की अध्यक्षता में आज हुई केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में बड़ा निर्णय लेते हुये इस योजना की अवधि को छह माह के लिये बढ़ा दी गई है। अब इस योजना के तहत सितंबर 2022 तक मुफ्त अनाज जरूरतमंदों को मिल सकेगा। इससे पहले बीते साल नवंबर में सरकार ने इस योजना की अवधि बढ़ाने का फैसला लिया था। नवंबर 2021 में मोदी सरकार ने पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना को मार्च 2022 तक बढ़ाने का फैसला लिया था , जो इस वर्ष मार्च माह में खत्म हो रहा था। ऐसे में सरकार ने आम लोगों विशेषकर गरीब जनता के बीच लोकप्रिय इस योजना को एकबार फिर छह माह आगे तक बढ़ाने का फैसला लिया है। पीएम मोदी ने ट्वीट करके बताता कि ”भारतवर्ष का सामर्थ्य देश के एक-एक नागरिक की शक्ति में समाहित है। इस शक्ति को और मजबूती देने के लिये सरकार ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना को छह महीने और बढ़ाकर सितंबर 2022 तक जारी रखने का निर्णय लिया है। देश के 80 करोड़ से अधिक लोग पहले की तरह इसका लाभ उठा सकेंगे। बताते चलें पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना को कोरोना काल के दौरान शुरू किया गया था। इस योजना के जरिये अस्सी करोड़ से अधिक लोगों को प्रति माह पांच किलो मुफ्त गेहूं उपलब्ध कराया जा रहा है।  प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना की घोषणा मार्च 2020 में की गई थी। शुरू में यह योजना अप्रैल-जून 2020 की अवधि के लिये शुरू की गई थी , लेकिन बाद में इसे 30 नवंबर 2021 और 31 मार्च 2022 तक बढ़ा दिया गया था।

Ravi sharma

Learn More →