साइकिल दिवस पर आयोजित की गई साइकिल रैली,उपमुख्यमंत्री,बिहार तारकिशोर प्रसाद ने दिखाई हरी झंडी–पटना

पटना –आज़ादी के अमृत महोत्सव के तहत 3 जून 2022 को विश्व साइकिल दिवस के अवसर पर राज्य स्तरीय साइकिल रैली का आयोजन पटना में नेहरु युवा केंद्र संगठन पटना, युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा किया गया.

कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री, बिहार तारकिशोर प्रसाद मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए.उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद, के साथ बिहार की प्रसिद्ध लोक गायिका डॉ नीतू कुमारी नवगीत, NCC बिहार झारखण्ड के अपर महानिदेशक मेजर जेनरल एम. इन्द्रबालन और नेहरु युवा केंद्र संगठन के राज्य निदेशक श्री अंशुमन प्रसाद दास ने हरी झंडी दिखाकर साइकिल रैली को रवाना किया.

मौके पर उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि साईकिल चलाना बहुत ही महत्वपूर्ण है, इसे सकरात्मक दृष्टिकोण से देखने की आवश्यकता है. बिहार सरकार प्रदेश की बेटियों को साईकिल दे रही है, जिससे वह अपने जीवन की उड़ान शुरू कर सकें.

कार्यक्रम में नेहरु युवा केंद्र संगठन के राज्य निदेशक श्री अन्सुमन प्रसाद दास ने कहा कि साईकिल चलाने से आप जीवन भर स्वस्थ रहेंगे और बीमारियों से बचेंगे.कार्यक्रम में उपस्थित एन सी सी बिहार झारखण्ड के अपर महानिदेशक मेजर जेनरल एम. इन्द्रबालन जी ने नारा दिया “सबका साथ पटना रहे साफ़”.

कार्यक्रम में क्षेत्रीय निदेशक राष्ट्रीय सेवा योजना बिहार झारखण्ड श्री पीयूष परांजपे, संयुक्त निदेशक, जूलॉजिकल सर्वे ऑफ़ इंडिया डॉ. गोपाल शर्मा, संयुक्त निदेशक BSACS श्री मनोज सिन्हा, सहायक निदेशक (युवा) BSACS श्री अलोक सिंह, पटना नगर निगम स्वच्छता ब्रांड एम्बेसडर श्रीमती नीतू नवगीत, डॉ. हीना रानी, प्राध्यापक-एवं-एन एस एस कार्यक्रम अधिकारी, जे.डी. विमेंस कॉलेज, पटना, जिला खेल अधिकारी, पटना श्री संजय कुमार के साथ अन्य अतिथिगन भी उपस्थित रहे. मंच संचालन श्री पामिर सिंह, जिला युवा अधिकारी, नेहरु युवा केंद्र पटना द्वारा किया गया.


इस कार्यक्रम में प्रतिभागियों में नेहरु युवा केंद्र संगठन के स्वयंसेवकों के साथ 150 से अधिक संख्या में एन एस एस, एन सी सी एवं भारत स्काउट गाइड के स्वयंसेवकों ने भाग लिया.प्रतिभागियों को प्रस्थान के लिए हरी झंडी उपमुख्मंत्री महोदय द्वारा दिखाई गयी एवं उनके द्वारा साईकिल चला कर साईकिल सवार प्रतिभागी का नेतृत्व भी किया गया.

Ravi sharma

Learn More →