सांप काटने से पंच की मौत,पंसस प्रदेश अध्यक्ष ने की शोकसभा आयोजित साथ ही कहा शीघ्र मिले पीड़ित परिजनों को अनुदान बिमा एवं मुआवजा-हाजीपुर

मृत पंच

राजापाकर-आज प्रखंड के आदर्श ग्राम पंचायत राज रामपुर रत्नाकर पंचायत भवन परिसर मे पंच सरपंच संघ द्वारा एक शोकसभा संघ प्रदेश अध्यक्ष अमोद कुमार निराला की अध्यक्षता मे आयोजित किया गया.जिसमे दर्जनो ग्राम कचहरी प्रतिनिधि सरपंच,उपसरपंच, पंच कर्मी न्याय सचिव,न्याय मित्र तथा आम जन उपस्थित हुए.ज्ञात हो कि ग्राम कचहरी क्षेत्र संख्या 11 के निर्वाचित माननीय पंच अखिलेश प्रसाद सिंह की मृत्यु कल सूबह सर्प दंश से हो गई थी. शोकसभा मे मृतक की आत्मा की शांति एवं शोक संतप्त परिजनो को शक्ति प्रदानार्थ दो मिनट का मौन रख कर ईश्वर से प्रार्थना की गई.

वही प्रदेश अध्यक्ष श्री निराला ने बताया कि सर्प के दंशन से सूबे के पंच परमेश्वर मर्माहत व भयभीत तथा कम्पीत है पूर्व दिनो हमारे माननीय प्रखंड अध्यक्ष नागेंद्र राय सरपंच की भी मृत्यु भी सर्प दंश से ही हो गई थी और पुनः पंच अखिलेश जी की भी मौत का कारण सर्प ही बना,अति दुखद बेला से हमसभी गुजर रहे है.एक तरफ सरकार शासन-प्रशासन हम सूबे के पंच परमेश्वर को उपेक्षित रखे हुए है वही दुसरी ओर ईश्वर भी नाराज है.आये दिन विभिन्न प्रकार के घटनाक्रम देखने सुनने को मिल रहा है.वही श्री निराला ने मांग किया कि अविलम्ब मृतक पंच अखिलेश सिंह एवं सरपंच नागेंद्र राय जी के परिजनो को नियमानुसार अनुदान बीमा की राशि 5-5 लाख रुपये सहित मुआवजा राशि का भुगतान किया जाए. साथ ही मृतक परिजनो मे से एक को सरकारी नौकरी दी जाऐ. मृतक पंच और सरपंच ख्याति प्राप्त व्यक्तित्व थे. जिसकी क्षतिपूर्ति निकट भविष्य मे संभव नही दिखाई देती है.

काफी सरल व जनहित चिन्तक न्याय के प्रति सजग सफल नेता थे.शोकसभा मे मुख्य रूप से सरपंच पूनम देवी अधिवक्ता राजकुमारी सिन्हा,सचिव कुमारी आरती,उप सचिव विजय भारद्वाज,पंच विश्वनाथ चौरसिया,सलिता देवी,इनदल मांझी,संगीता देवी,राजकिशोर भगत,पारस ठाकुर,कामेश्वर साह,बिजय झा आदि प्रमुख रूप से मौजूद थे.

Team Report

Ravi sharma

Learn More →