अब पाकिस्तान से सिर्फ PoK पर होगी बातचीत-राजनाथ सिंह

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट

नई दिल्ली — अनुच्छेद 370 को जम्मू-कश्मीर के विकास के लिये समाप्त किया गया है। पाकिस्तान से बातचीत तभी होगी जब वह आतंक का समर्थन करना बंद करेगा। अगर पाक के साथ बातचीत होती है तो सिर्फ पीओके पर होगी। पीओके के अलावा किसी अन्य मुद्दों पर बातचीत नही होगी। गृहमंत्री ने पाकिस्तान को फटकार लगाते हुये कहा कि पाकिस्तान आतंकवाद के जरिये भारत को कमजोर करना चाहता है जबकि हमारी केन्द्र सरकार जम्मू कश्मीर के विकास को लेकर प्रतिबद्ध है। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह आज हरियाणा के पंचकूला के कालका में जनआशीर्वाद यात्रा में पहुँचे थे। गौरतलब है कि हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल अपनी 2100 किमी लंबी यात्रा की शुरूआत आज कालका से किये हैं। इस यात्रा को रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने हरी झंडी दिखायी। तीन-तीन दिन के पाँच चरणों के बाद इस यात्रा का समापन रोहतक में 08 सितंबर को विशाल रैली के साथ होगा।

Ravi sharma

Learn More →