सभी मोबाइल कंपनियों के मालिकों को रूद्र शक्ति सेना के संस्थापक ने लिखा निवेदन पत्र-

ऑफिस डेस्क-रूद्र शक्ति सेना सामाजिक संगठन के संस्थापक श्री अनमोल हिन्दू के द्वारा 30 मार्च 2020 को भारत के सभी दूरसंचार मोबाइल कंपनियों के मालिकों के पास एक निवेदन पत्र लिखा गया हैं.निवेदन पत्र मे उन्होंने लिखा है कि मैं आपको देश भर में पलायन कर रहे लाखो मजदूरों के संदर्भ में मानवीय आधार पर ये पत्र लिख रहा हूँ जो भूखे प्यास और बीमारियों से जूझते हुए अपने परिवार और घर पहुंचने के लिए संघर्षरत हैं.मैं जानता हूँ कि संकट की इस घड़ी में अपने देश वाशियो की मदद करना हम सब कि राष्ट्रीय जिम्मेदारी है.मै आप सब से निवेदन करता हूँ कि बहुत सारे लोग जो अपने घर जा रहे है या अपने घरो मे लॉकडाउन के कारण है उनके मोबाइल रिचार्ज खत्म हो चुके हैं जिस कारण वो अपने परिजनों को कॉल नहीं कर सकते और नहीं उनका कॉल रिसीव कर सकते हैं. मैं आपसे अनुरोध करता हूँ कि आप सभी अपनी मोबाइल सेवा में इंकॉमिग और आउटगोइंग व्यवस्था को अगले एक महीने के लिए निःशुल्क कर दे ताकि जो भी पुरुष,औरत और बच्चे जो अपनी जिंदगी के सबसे मुश्किल सफर पर है उन्हें अपने परिजनों से बात करने में कुछ सहूलियत मिल सके.ऐसी पहल उनके भय और कोरोना की अतिचिंता को बहुत हद तक कम करने में कारगर होगी.
मुझे आपसे सकारात्मक जवाब की उम्मीद है

. इस तरह का निवेदन पत्र रूद्र शक्ति सेना सामाजिक संगठन के द्वारा जियो/एयरटेल/बीएसएनएल/वोडाफोन/आइडिया सहित सभी मोबाइल कंपनियों को ईमेल के द्वारा भेजा गया है.अनमोल हिंदू ने कहा कि हम सभी कंपनियों से आशा करते हैं कि वो देश हित के लिए हमारा निवेदन स्वीकर करेगे और इसका जल्द से जल्द सकारात्मक जवाब देंगे.इस आशय की जानकारी एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दि गई.

Ravi sharma

Learn More →