सभी विचारधारा के लोगों को एकजूट होना जरूरी है — प्रधानमंत्री,अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट-नई दिल्ली-

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट

नई दिल्ली — देश में लाकडाऊन लागू होने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज पहली बार सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये चर्चा की। मोदी ने मुख्यमंत्रियों से कहा कि कोरोना को हराने के लिये सभी मत और विचारधारा के लोगों का एकजुट होना जरूरी है। उन्होंने कहा कि अपनी आस्था और पंथ को बचाने के लिये भी पहले कोरोना को हराना होगा। प्रधानमंत्री ने कहा कि वे कोरोना से लड़ाई में धर्मगुरुओं को भागीदार बनायें। उन्होंने कहा- अब हमारा फोकस टेस्टिंग और क्वारैंटाइन सुविधाओं पर होना चाहिये। उन्होंने राज्यों को हेल्थ केयर ह्यूमन रिसोर्स में बढ़ोतरी करने और फ्रंट लाइन हेल्थ वर्कर्स को ऑनलाइन ट्रेनिंग दिलाने की सलाह दी। वहीं रिटायर्ड हेल्थ वर्कर्स, एनएसएस, एनसीसी, सामाजिक कार्यकर्ताओं को शामिल कर फोर्स बनाने के लिये भी कहा। मोदी ने कहा कि ये लोग सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेन कराने में मदद करेंगे। मोदी ने कहा कि वीडियो कॉनफ्रेंसिंग के जरिये हम अलग-अलग जगह से बात कर रहे हैं, लेकिन सामूहिकता ही हमारी मजबूती होनी चाहिये। मोदी ने कहा कि संक्रमण चेन को को तोड़ना हमारी प्राथमिकता होनी चाहिये। इस दौरान पीएम मोदी ने कोरोना को रोकने के लिये राज्य सरकारों की ओर से किये जा रहे उपायों पर भी चर्चा कर कई सुझाव भी दिये। इसके साथ ही कोरोना को रोकने के लिये केंद्र सरकार की ओर से किये जा रहे सभी इंतजामों के बारे में भी बताया।बातचीत के दौरान पीएम ने राज्य सरकारों को आश्वासन दिया कि उनके साथ केंद्र खड़ा है और हर संभव उनकी मदद की जायेगी। मुख्यमंत्रियों के साथ चर्चा के दौरान पीएम मोदी ने लॉकडाउन को लेकर चिंता जताते हुये हर राज्यों के मुख्यमंत्रियों से लॉकडाऊन का कड़ाई से पालन कराने की अपील की और साथ ही लोगों को जरूरी सामान भी मुहैया कराये जाने की बात कही।प्रधानमंत्री ने मजदूरों के पलायन पर अपील करते हुये कहा कि हमें हर संभव कर इसे रोकना होगा। इसके लिये हर राज्य अपने ओर से सारे इंतजाम करे। मजूदरों के लिये शेल्टर होम के साथ उनके खाने-पीने की व्यवस्था करने की बात कही और उन्हें सड़कों पर ना निकलने की समझाईस देने पर भी जोर दिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि इस संकट की घड़ी में क्रेंद्र और राज्य सरकारों के बेहतरीन समन्वय की जरूरत है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार हर राज्य के साथ खड़ी है और उन्हें हर जरूरी मदद उपलब्ध करायी जायेगी। बातचीत के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी ने राज्यों से मेडिकल सुविधाओं के बारे में भी जानकारी ली। प्रधानमंत्री ने पिछले दिनों में कोरोना मरीजों की संख्या में तेजी से हुये इजाफे पर चिंता व्यक्त करते हुये कहा कि जिन लोगों में भी इसके लक्षण दिखे उन्हें आइसोलेट किया जाये। साथ ही ऐसे लोगों के संपर्क में आये सभी लोगों को क्वारेंटीन किया जाये। उन्होंने देश भर में कोरोना के बचाव और नियंत्रण की ताजा स्थिति और लॉक डाउन के दौरान आम जनता और जरूरतमंद लोगों को राहत देने के उपायों की विस्तृत जानकारी दी। मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में केंद्र और राज्यों द्वारा अब तक उठाये गये कदमों और कोरोना संक्रमण से निपटने के लिये नई रणनीतियों पर भी बात की। इस दौरान गृहमंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन और स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारी भी मौजूद रहे। प्रधानमंत्री के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में दिल्ली, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, छत्तीसगढ, बिहार, झारखंड, लक्ष्यद्वीप, गोवा, पुडुचेरी, त्रिपुरा, मिजोरम, मणिपुर, नगालैंड, मेघालय और अरुणाचल प्रदेश समेत कई राज्यों के मुख्यमंत्री शामिल हुये।

Ravi sharma

Learn More →