सुरक्षात्मक उपायों के साथ घरों में मनाये गुरुपूर्णिमा — पुरी शंकराचार्य संगठन

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट

चाँपा — पूर्वाम्नाय गोवर्धनमठ पुरीपीठाधीश्वर श्रीमज्जगद्गुरू शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती जी महाराज के कृपापात्र शिष्य एवं छत्तीसगढ़ पीठ परिषद के प्रो० बी०डी०दीवान ने पुरी शंकराचार्य द्वारा स्थापित संगठन पीठ परिषद , आदित्यवाहिनी- आनंदवाहिनी से समस्त सदस्यों एवं पदाधिकारियों से निवेदन करते हुये कहा है कि कल 05 जुलाई 2020 को गुरु पूर्णिमा महोत्सव है। प्रांतीय संगठन के निर्देशानुसार कोरोना संक्रमण की वर्तमान स्थिति को ध्यान में रखते हुये सुरक्षात्मक उपायों के साथ अपने अपने घरों/ इकाईयों में गुरु पूजन , अन्य सेवा प्रकल्प आयोजित किया जाना है । सायं 06:00 बजे से श्रीगोवर्धन मठ पुरी से गुरुपूर्णिमा महोत्सव का सीधा प्रसारण होगा अतः यांत्रिक विधा की सहायता से पूज्यपाद गुरूदेव भगवानश्री का दिव्य दर्शन एवं अमृतमयी वाणी से पारलौकिक संदेश श्रवण का लाभ लेवें।प्रतिवर्ष गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर छत्तीसगढ़ से सैकड़ों की संख्या में शिष्यगण पुरी जाकर महोत्सव में शामिल होते थे , तथा सामूहिक रूप से भोजन प्रसाद , अन्य सेवा प्रकल्पों के लिये सेवा संकल्प राशि चरण पादुका में अर्पित करते थे। उस परंपरा का पालन करते हुये अपने अपने स्थान से ही सेवा संकल्प राशि पूज्यपाद के श्रीचरणों का स्मरण करते हुये आनलाईन प्रेषित कर सकते हैं। चातुर्मास्य में श्रीगोवर्धन मठ पुरी में आयोजित विभिन्न संगोष्ठी के सीधा प्रसारण का लाभ लेवें एवं अपने अपने इकाई में विभिन्न सेवा प्रकल्प / आराधना पूजन आयोजित करते रहें। पूज्यपाद गुरूदेव भगवानश्री की हम छत्तीसगढ़ वासियों पर असीम कृपा है। हम सबका कर्तव्य है कि उनके संदेशों को आत्मसात करते हुये रामसेतु निर्माण में छोटी सी गिलहरी की भांति छोटा छोटा कार्य जो कि सनातन संस्कृति के मानबिन्दुओं के अनुरूप हो , अवश्य क्रियान्वित करें। हम सब पर सपरिवार पूज्यपाद गुरूदेव भगवानश्री का अनुग्रह बना रहे ,यही हर समय प्रार्थना है।

Ravi sharma

Learn More →