सबका साथ , सबका विकास – सबका विश्वास और सबका प्रयास हमारा मंत्र – पीएम मोदी

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
➖➖➖➖➖➖➖
गौतमबुद्धनगर – पहले की सरकारें सिर्फ घोषणायें करती थीं , पिछली सरकारों ने लोगों को अंधेरे में रखा लेकिन हम ऐसा कुछ नहीं करते। हमारे देश में कुछ राजनीतिक दलों ने हमेशा अपने स्वार्थ को सर्वोपरी रखा है। इन लोगों की सोच रही है अपना स्वार्थ , अपने परिवार को ही विकास मानते थे। जबकि हम राष्ट्रप्रथम पर चलते हैं। सबका साथ , सबका विकास , सबका विश्वास और सबका प्रयास यही हमारा मंत्र है। हमारी राष्ट्रसेवा के सामने कुछ राजनीतिक दलों की स्वार्थनीति नहीं टिक सकती। आज जेवर का नाम भी अंतर्राष्ट्रीय मानचित्र पर अंकित हो गया है।
उक्त बातें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज गौतमबुद्धनगर में पश्चिमी यूपी को एशिया के सबसे बड़े इंटरनेशनल जेवर एयरपोर्ट की सौगात देने के बाद उपस्थित जनसभा को संबोधित करते हुये कही। यह एयरपोर्ट प्रदेश के औद्योगिक , आर्थिक और पर्यटन के विकास के लिये मील का पत्थर साबित होगा। इसके पहले पीएम मोदी ने एयरपोर्ट से होने वाले यूपी के विकास का ऑडियो-विजुुुअल प्रजेंटेशन और एयरपोर्ट के मॉडल का अवलोकन किया। पीएम मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुये आगे कहा कि पहले सरकारों के दौरान जिनके लिये किसानों से जमीन तो ली गई , लेकिन उनमें या तो मुआवजे से जुड़ी समस्या रही या फिर सालों से जमीन बेकार पड़ी है। हमने किसान हित में , देश के हित में इन अड़चनों को भी दूर किया। हमने सुनिश्चित किया कि प्रशासन किसानों से समय पर भूमि खरीदे और तब जाकर तीस हजार करोड़ की इस परियोजना का भूमिपूजन करने के लिये आगे बढ़े हैं। उन्होंने कहा कि आज देश में इक्कीसवीं सदी की आव्श्यकताओं को ध्यान में रखते हुये तेजी से काम चल रहा है , यही सशक्त भारत की गारंटी है। इक्कीसवीं सदी का भारत एक से बढ़कर एक आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर का निर्माण कर रहा है। नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट कनेक्टिविटी के जरिये बेहतर मॉडल बनेगा। यह उत्तर भारत का लॉजिस्टिक गेटवे बनेगा , जो पूरे क्षेत्र को नेशनल गतिशक्ति मास्टर प्लान का प्रतिबिंब बनायेगा। डबल इंजन की सरकार की प्रतिबद्धता से यूपी में अग्रणी भूमिका निभायेंगे और हम सब मिलकर आगे बढ़ेंगे। पीएम मोदी ने कहा कि जिसे पहले की सरकारों ने झूठे सपने दिखाये , आज वही यूपी अंतर्राष्ट्रीय छाप छोड़ रहा है। आज यूपी में अंतर्राष्ट्रीय स्तर के मेडिकल संस्थान , रेलवे , हाईवे , एयर कनेक्टिविटी मिल रही है। इसलिये आज देश और दुनियां के निवेशक कहते हैं यूपी यानि उत्तम सुविधा , निरंतर निवेश , यूपी की इसी अंतर्राष्ट्रीय पहचान को नये आयाम दे रही है। पीएम ने विपक्ष जमकर हमला बोलते हुये कहा कि पहले जो सरकारें रहीं उन्होंने कैसे पश्चिमी यूपी के विकास को नजरअंदाज किया ? उसका एक उदाहरण ये जेवर एयरपोर्ट भी है। दो दशक पहले यूपी की भाजपा सरकार ने इस प्रोजेक्ट का सपना देखा था , लेकिन बाद में ये एयरपोर्ट अनेक सालों तक दिल्ली और लखनऊ में पहले जो सरकारें रहीं उनकी खींचतान में उलझा रहा। यूपी में पहले जो सरकार थी , उसने तो बकायदा चिट्ठी लिखकर तब की केंद्र सरकार को कह दिया था कि इस एयरपोर्ट के प्रोजेक्ट को बंद कर दिया जाये। अब डबल इंजन की सरकार के प्रयासों से आज हम उसी एयरपोर्ट के भूमिपूजन के साक्षी बन रहे हैं। उन्होंने कहा कि इन्फ्रास्ट्रक्चर हमारे लिये राजनीति नहीं, राष्ट्रनीति का हिस्सा है। हम सुनिश्चित कर रहे हैं कि तय समय पर ही काम पूरा हो जाये , देरी होने पर हमने जुर्माने का प्रवधान किया है। पीएम मोदी ने कहा कि हवाई अड्डे के निर्माण के दौरान रोजगार के हजारों अवसर बनते हैं , पश्चिमी यूपी के हजारों लोगों को नये रोजगार देगा। उन्होंने कहा कि नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट निर्यात के बहुत बड़े केंद्र को अंतरराष्ट्रीय बाज़ारों से सीधे जोड़ेगा। यहां के किसान फल , सब्ज़ी , मछली जैसी ज़ल्दी खराब होने वाली उपज को सीधे निर्यात कर पायेंगे। इस कार्यक्रम को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ , नारिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया , प्रदेश के नारिक विमानन मंत्री नंद गोपाल नंदी ने भी संबोधित किया। उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इससे पहले उत्तरप्रदेश की जनता को पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे , कुशीनगर एयरपोर्ट , रूद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर , राजा महेंद्र प्रताप सिंह राज्य यूनिवर्सिटी , पचहत्तर विकास परियोजनाओं के शिलान्यास और लोकार्पण सहित नौ मेडिकल कॉलेज की सौगात दे चुके हैं।

Ravi sharma

Learn More →