भारत न्यूजीलैंड टेस्ट मुकाबला आज से कानपुर में

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
➖➖➖➖➖➖➖➖
कानपुर – भारत और न्यूजीलैंड के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज आज सुबह साढ़े नौ बजे से कानपुर के ग्रीनपार्क स्टेडियम में होने जा रहा है। न्यूजीलैंड के खिलाफ टी -20 सीरीज 3-0 से जीतने के बाद भारत दो मैचों की टेस्ट सीरीज में भी कीवी टीम का सूपड़ा साफ करने उतरेगा। पहले टेस्ट में वर्ल्ड चैंपियन न्यूजीलैंड का पलड़ा भारी नजर आ रहा है। कीवी टीम अपने पूरे दल-बल के साथ टीम इंडिया को मात देने के इरादे से उतरेगी। लेकिन टीम इंडिया के सीनियर खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी के बावजूद कीवी टीम की राह कानपुर के इस मैदान पर आसान नहीं होने जा रही है। ग्रीनपार्क स्टेडियम पर खेले गये पिछले तीनों टेस्ट मैच में भारत ने विपक्षी टीमों को धूल चटाया है। वर्ष 2008 में अफ्रीका , वर्ष 2009 में श्रीलंका और वर्ष 2016 में न्यूजीलैंड को भारत ने करारी शिकस्त दी थी। अहम बात ये थी कि मैच के पांचों दिन स्टेडियम में काफी संख्या में फैंस मौजूद थे। टेस्ट मैच में इतनी तादाद में दर्शकों को देखकर कई लोग चौंक गये थे , लेकिन लंबे अंतराल के बाद हो रहे किसी इंटरनेशनल मैच के लिये इस बार दर्शकों में कम दिलचस्पी नजर आ रही है। आज से शुरू हो रहे मुकाबले में भारतीय टीम ग्रीनपार्क स्टेडियम में लगातार चौथी जीत दर्ज करने के इरादे से उतरेगी। ग्रीनपार्क स्टेडियम में हुये मैचों के आंकड़ों पर अगर गौर किया जाये तो इस बात का अंदाजा आसानी से लगाया जा सकता है कि यहां पर स्पिनरों का बोलबाला रहा है। भारत के लिये यह ग्रीनपार्क स्टेडियम एक अभेद्य किला रहा है। वर्ष 1983 में भारत यहां आखरी बार वेस्टइंडीज के खिलाफ हुये टेस्ट में हारी थी। उसके बाद भारत ने यहां एक भी टेस्ट मैच नहीं हारा है। वर्ष 1983 के बाद भारत ने आठ टेस्ट मैच खेले जिसमें से भारत को पांच में जीत दर्ज हुई जबकि तीन मुकाबला ड्रा रहा। इस स्टेडियम पर भारत द्वारा खेले गये ओवरऑल टेस्ट मैच की बात करें तो यहां पर भारतीय टीम ने अब तक 22 टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें से 07 में जीत और 03 में हार का सामना करना पड़ा बाकी 12 टेस्ट मैच ड्रॉ रहा। दुनियां के ऑरिजिनल टेस्ट सेंटर्स में शुमार कानपुर में टीम इंडिया का बेहद शानदार रिकॉर्ड रहा है। कानपुर टेस्ट में टीम इंडिया विराट कोहली , रोहित शर्मा , केएल राहुल , ऋषभ पंत , जसप्रीत बुमराह , मोहम्मद शमी और रवींद्र जडेजा जैसे दिग्गज खिलाड़ियों के बगैर मैदान में खेलने उतरेगी। पहले टेस्ट मैच में विराट कोहली की जगह अजिंक्य रहाणे कप्तानी करेंगे। न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज होने से ठीक पहले भारतीय टीम को एक बहुत बड़ा झटका लगा है। टीम इंडिया के स्टार ओपनर लोकेश राहुल मांसपेशी में खिंचाव के चलते दोनों टेस्ट से बाहर हो गये हैं। उनके जगह टीम में सूर्य कुमार यादव को स्थान मिला है। इस टेस्ट मैच में जहां भारत के तरफ से ओपनिंग मयंक अग्रवाल और शुभमन गिल करेंगे , वहीं श्रेयस अय्यर और सूर्यकुमार यादव में से एक का डेब्यू का मौका मिल सकता है।आज के टेस्ट सीरीज में श्रेयस अय्यर , केएस भरत और प्रसिद्द कृष्णा जैसे युवा खिलाड़ियों को मौका मिला है।

भारतीय टीम –
➖➖➖➖➖
अजिंक्य रहाणे (कप्तान), मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा (उप-कप्तान), शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), केएस भारत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, आर अश्विन, अक्षर पटेल, जयंत यादव, इशांत शर्मा, उमेश यादव, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा।

Ravi sharma

Learn More →