श्रद्धा और भक्ति के साथ पेंडरूवां में हुआ श्रीराम सप्ताह संपन्न–जांजगीर चांपा

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
➖➖➖➖➖➖➖
जांजगीर चांपा – मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम की असीम अनुकम्पा से ग्राम पेंडरुवा में विगत पांच वर्षों की भांति इस वर्ष भी श्रीराम नाम सप्ताह का सफलतापूर्वक आयोजन 21 नवंबर से किया गया , जिसमें दूर-दूर से कीर्तन दल वालों ने पहुंचे अपनी अपनी प्रतिभा एवं भक्ति का प्रदर्शन किया। इस कार्यक्रम के आचार्य बृजेश पांडे रहे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रामकुमार यादव विधायक चंद्रपुर विधानसभा एवं श्रीमती संयोगिता युद्धवीर सिंह जूदेव चंद्रपुर , विशिष्ट अतिथि में श्रीमती सुमित्रा वेद बघेल सरपंच ग्राम पंचायत पेंडरुवा एवं राधेश्याम शर्मा समाजसेवी रायगढ़ थे।

आज समापन अवसर पर उत्कृष्ट कला प्रदर्शन करने वाले कलाकारों को नगद राशि से पुरस्कृत किया गया। जिसमें से प्रथम पुरस्कार विजेता दल बड़दापुटी को पंद्रह हजार रुपये की नगद राशि श्रीमती सरोजिनी नूतन पटेल पेंडरुवा द्वारा , द्वितीय पुरस्कार विजेता दल अकोल जमोरा को दस हजार रुपये की नगद राशि ओंकार चौबे पेंडरूवां द्वारा , तृतीय पुरस्कार विजेता दल खोंधर को चार हजार एक सौ रुपये की राशि जय भवानी जसगीत एवं कीर्तन पार्टी पेंडरूवां के द्वारा एवं उत्तम सारथी द्वारा एक मांदर प्रदान किया गया। इसी तरह चतुर्थ पुरस्कार विजेता दल कांटाहरदी को पांच हजार एक सौ रूपये की राशि जिसमें रोहित साहू द्वारा तीन हजार एक सौ रुपये , डिमांशु यादव द्वारा एक हजार रूपये , नम्मूदास द्वारा एक हजार रूपये साथ ही नेतराम सिदार द्वारा घप (झाँझ) प्रदान किया गया। पंचम पुरस्कार विजेता दल गिरगिरा को तीन हजार पांच सौ रुपये की नगद राशि श्रीमती भगवती पीलाबाबू पटेल द्वारा प्रदान किया गया। षष्ठम पुरस्कार दो हजार पांच सौ रुपये का विजेता दल किरारी वालों को वेदराम यादव पंच द्वारा एवं उदल भोज द्वारा एक जोड़ी झुमका प्रदान किया गया। सप्तम पुरस्कार विजेता दल बोहारडीह को विकास यादव द्वारा दो हजार एक सौ रूपये की नगद राशि प्रदान की गई। इसके साथ ही कई और आकर्षक पुरस्कार प्रदान किये गये जिसमें से सभी दलों में से सर्वश्रेष्ठ मदरिया को एक हजार एक सौ रूपये की नगद राशि प्रहलाद साहू पेंडरूवां वाले की ओर से एवं गिरगिरा कीर्तन दल को सर्वश्रेष्ठ गायक के रूप में किरारी दल को एक हजार एक सौ रूपये की नगद राशि गीतेश श्रीवास द्वारा प्रदान किया गया। वहीं रामू यादव की तरफ से प्रत्येक पार्टी के मदरिया को अलग से पांच – पांच सौ रुपये एवं प्रत्येक पार्टी के एक नर्तकी को पांच – पांच सौ रुपये की नगद राशि श्रीमती सरोजिनी नूतन पटेल द्वारा प्रदान किया गया। इसके अलावा समिति के ओर से सांत्वना पुरस्कार भी रखे गये थे जिसमें सपोस वाले दल को पंद्रह सौ रुपये एवं मुक्ता वाले दल को एक हजार एक सौ रूपये प्रदान किया गया। पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में पेंडरूवां निवासी खगेश्वर प्रसाद चौबे अधिवक्ता सिविल कोर्ट सक्ती ने कुशलता पूर्वक मंच संचालन कर सभी दर्शकों का दिल जीत लिया। उनकी मंच संचालन की ओजस्वी , शायराना , जोशपूर्ण , रोचक विशिष्ट शैली पर अपनी लगातार तालियों की गड़गड़ाहट के साथ चौबे को अपना भरपूर प्रतिसाद व प्यार दिया। इस आयोजन में पेंडरुवा ग्रामवासियों का अपूर्व एवं अथक सहयोग रहा। जिसके अनुक्रम में पूजन सामग्री की व्यवस्था तुलाराम साहू – सुशीला साहू , साउंड सिस्टम सौरभ प्रदीप चौबे द्वारा एवं टेंट सामग्री की व्यवस्था- श्रीमती सरोजिनी नूतन पटेल द्वारा किया गया। विशेष सहयोग हरीलाल पटेल , डॉ. देवनंदन पटेल , डॉ. डिग्री लाल साहू एवं अमित श्रीवास के द्वारा किया गया। अन्य सहयोगी के तौर पर सर्वश्री अभिषेक चौबे , विक्कू चौबे , सीताराम साहू , गोपाल पटेल , प्यारेलाल पटेल , देव कुमार पटेल , राजेंद्र पटेल , डोल नारायण पटेल ,सूरज पांडे ,अलेख दीनबंधु यादव , उत्तम सारथी , कुशवा , मानिक पुरन , बजरंग एवम सिद्धार्थ चौबे आदि लोगों का सराहनीय योगदान रहा।

Ravi sharma

Learn More →