दिशा के ध्यान केंद्र में निःशुल्क प्राणिक हीलिंग एवं आशीर्वाद शिविर का आयोजन –हाजीपुर

हाजीपुर,हरिहरक्षेत्र–आज दिनांक 19 मार्च 2024 को *”प्राणिक हीलिंग एवं अर्हाटिक योग”* के संस्थापक *”ग्रेंड मास्टर चोआ कोक सूई”* की सत्रहवीं महापरिनिर्वाण समाधि दिवस पर भारत सहित विश्व के लगभग एक सौ बीस देशों में सेवा,ध्यान से संबंधित विभिन्न आयोजनों को किया गया।इस अवसर पर गज-ग्राह की उद्धार भूमि, भगवान बुद्ध-भगवान महावीर की कर्मभूमि हरिहरक्षेत्र के वैशाली जिले के हरिपुर (हाजीपुर) के महाराणा प्रताप काॅलोनी में स्थित *”डिवाईन इंडिया सायंस एण्ड स्प्रिचुअल हैप्पीनेश एसोसिएशन-दिशा “* के ध्यान केन्द्र में भी *”नि:शुल्क प्राणिक हीलिंग मेडिटेशन एवं आशीर्वाद शिविर”* का आयोजन किया गया।जहाँ सर्वप्रथम मास्टर के तस्वीर पर दिशा के संस्थापक सचिव आचार्य राजेश तिवारी ने माल्यार्पण किया। फिर दुर-दराज से आये लोगों का बिना दवा-बिना स्पर्श उपचार किया गया। बहुत सारे लोगों को तत्क्षण को कुछ लोगों को कुछ मिनटों में राहत मिला।चिकित्सा उपरान्त प्राणिक हीलर उमेश तिवारी, सविता तिवारी, अभिषेक कुमार, प्रबोध तिवारी, पुष्पाञ्जली प्रज्ञा,अमित कुमार इत्यादि ने सबके साथ विश्वकल्याणार्थ *” जूङवें हृदयों पर ध्यान,दिशा विश्व ब्रह्माण्ड शान्ति सुरक्षा समृद्धि ध्यान- पीथ्री मेडिटेशन”* किया।आयोजन को सफल बनाने में मुख्य रुप से राजीव कुमार,सोनु कुमार,प्रणव तिवारी,संगीता कुमारी इत्यादि के साथ समस्त दिशा परिवार की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Ravi sharma

Learn More →