विधानसभा अध्यक्ष हुये मरार समाज के सम्मेलन में शामिल,अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट- शिवरीनारायण ( तुष्मा )-

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट

शिवरीनारायण ( तुष्मा ) — प्रतिवर्ष इस तरह के अधिवेशन का आयोजन करके समाज के बड़े बुजुर्गों से समाज के विकास की चर्चा के साथ साथ समाज हित में निर्णय लिया जाना प्रशंसनीय कार्य है। हरदिया मरार समाज द्वारा अनाज के अलावा सब्जी-भाजी उगाकर समाज के पोषण में योगदान दिया जाता है। उन्होनें समाज के सभी वर्गों व शासकीय अधिकारियों से कहा कि बिना किसी भेदभाव के अपना कर्त्तव्य ईमानदारी से निर्वहन करें ताकि गढ़बो नवा छत्तीसगढ़ की अवधारणा को मूर्त रूप दिया जा सके।
उक्त बातें आज पामगढ़ विकासखंड के ग्राम तुष्मा के हाईस्कूल प्रांगण में आयोजित हरदिया मरार (पटेल) समाज के वार्षिक अधिवेशन को मुख्य अतिथि की आसंदी से संबोधित करते हुये छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डा० चरणदास महंत ने कही।उन्होंने आगे कहा कि जातिवाद की संकीर्ण सोच से ऊपर उठकर समाज के प्रत्येक व्यक्ति के सुख-दुःख में सभी शामिल हों। तुस्मा सहित खरौद क्षेत्र में अपने पिता स्वर्गीय श्री बिसाहूदास महंत के प्रतिनिधित्व के कारण उन्होंने इस क्षेत्र के लोगों का आजीवन ऋणी रहने की बात कहते हुये इस क्षेत्र की समस्याओं का निराकरण करने का आश्वासन दिया। और पटेल समाज के सभा भवन के लिये पंद्रह लाख रूपये देने की घोषणा की। इसके पूर्व डॉ० महंत ने मांँ शाकंभरी की पूजा अर्चना कर अधिवेशन का शुभारंभ किया। इस अवसर पर विधायक श्रीमती इंदु बंजारे, समाज के अध्यक्ष श्री रामखिलावन पटेल, विधायक श्रीमती शकुंतला साहू, श्री रविशेखर भारद्वाज, पूर्व जिला पंचायत सदस्य दिनेश शर्मा, शिवरीनारायण नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती अंजनी तिवारी, कलेक्टर श्री जनक प्रसाद पाठक, जिला पंचायत सीईओ तीर्थराज अग्रवाल, संयुक्त कलेक्टर श्री सचिन भुतड़ा, एडीएम श्रीमती लीना कोसम सहित पटेल समाज के पदाधिकारी सदस्यगण उपस्थित थे

Ravi sharma

Learn More →