कोरोना वायरस से बचने को हुआ गोमूत्र पार्टी का आयोजन,अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट- नई दिल्ली-

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट

नई दिल्ली — चीन के वुहान से फैली कोरोना वायरस महामारी इस समय सौ से भी अधिक देशों में अपना पैर पसार चुका है। जो विश्व भर के लिये चिंता का विषय है। कई देशों में इसके चलते विभिन्न स्तर पर पाबंदियाँ लग चुकी हैं। और देश की सरकारें एक ओर इससे बचाव के लिये तमाम गंभीर प्रयास करती दिख रही है वहीं दूसरी ओर अखिल भारतीय हिन्दू महासभा ने मंदिर मार्ग नई दिल्ली स्थित अपने भवन में कोरोना वायरस से बचाव के लिये चाय पार्टी की तर्ज पर आज गोमूत्र पार्टी का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में सबसे पहले यज्ञ हवन हुआ , फिर सैकड़ों लोगों को कुल्हड़ में गोमूत्र पिलाया गया और अंत में भजन कार्यक्रम भी हुआ। भले ही दुनियाँ इस वक्त कोरोना वायरस के गंभीर संकट से जूझ रही है। लेकिन इस पार्टी में शामिल होने वालों का कहना है कि वे गोमूत्र पीकर कोरोना वायरस से अवश्य ही बच सकते हैं। गोमूत्र में औषधीय गुण होते हैं, इस वजह से यह कोरोना वायरस को भगा सकता है। वहीं दिल्ली में गोमूत्र पार्टी आयोजित करने वाले अखिल भारतीय हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चक्रपाणि का कहना है कि वे ऐसे इवेंट देश के दूसरे हिस्सों में भी करायेंगे। इस वायरस के बचाव के लिये गोमूत्र को रामबाण दवा बताते हुये उन्होंने कहा कि भगवान को चढ़ाये लौंग मुँह में और जेब में कपूर रखने से आपका शरीर सुरक्षित रहेगा। इस वायरस से बचने के लिये उन्होंनें माँस भक्षण छोड़ने और गोमूत्र सेवन करने का सलाह दिया। गोमूत्र पार्टी में शामिल होने वाले लोगों को गोमूत्र सेवन के साथ जीव हत्या के खिलाफ संकल्प भी दिलाया गया।गौरतलब है कि केंद्र सरकार ने कोरोना वायरस को राष्ट्रीय आपदा घोषित कर दिया है। सभी राज्य सरकारें अब इससे लड़ने के लिये राज्य आपदा प्रतिक्रिया कोष का इस्तेमाल कर सकेंगे।

Ravi sharma

Learn More →