मुख्य सचिव ने किया धार्मिक स्थलों का निरीक्षण,अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट- जाँजगीर चाँपा-

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट

                                                                    जाँजगीर चाँपा -- छत्तीसगढ़ के मुख्य सचिव  श्री आर पी मंडल ने आज राम वनगमन पथ योजना के तहत जांँजगीर-चांँपा जिले की टेंपल सिटी शिवरीनारायण,खरौद और पामगढ़ विकास खंड के ग्राम मेंहदी का निरीक्षण किया और राम वनगमन पथ योजना के तहत यहां स्थित धार्मिक स्थलों के सौंदर्यीकरण और विकास कार्यों के मद्देनजर मौका मुआयना किया। इसके साथ ही उन्होंने  शिवरीनारायण में शिवरीनारायण और बलौदा को जोड़ने वाले महानदी पर बने पुल , निर्माणाधीन बैराज और नदी तट का निरीक्षण कर जलसंसाधन विभाग के मुख्य अभियंता  श्री उइके को बैराज निर्माण का कार्य जून 2020 तक पूरा कराने के निर्देश दिये। उन्होंने महानदी  भगवान श्री राम ‌ के विश्राम स्थल (बलोदा बाजार जिला) स्थित  बरगद वृक्ष के पास सौंदर्यीकरण कार्य, शिवरीनारायण तट में लाईट एंड साउंड सिस्टम लगाने और इंटरप्रेटर की ब्यवस्था करने के निर्देश भी दिये।मुख्य सचिव खरौद में लक्ष्मणेश्वर मंदिर तथा ग्राम मेहंदी में सिद्धपीठ दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर पहुँचकर  वहां पूजा अर्चना किये और इन मंदिर परिसरों का निरीक्षण कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। इसके पूर्व शिवरीनारायण विश्रामगृह में कलेक्टर श्री जनक प्रसाद पाठक ने मुख्य सचिव को राम वनगमन पथ के लिये मानचित्र के माध्यम से प्रस्तावित विभिन्न कार्यों की जानकारी दी। मुख्य सचिव के भ्रमण के दौरान उनके साथ मुख्य वन संरक्षक रायपुर श्री चतुर्वेदी, विशेष सचिव पर्यटन श्री अन्बलगन पी पुलिस अधीक्षक जांजगीर-चांपा श्रीमती ‌पारुल माथुर , मुख्य वन संरक्षक बिलासपुर श्री बडगैया, सीईओ जिला पंचायत श्री तीर्थराज अग्रवाल, अपर कलेक्टर श्रीमती लीना कोसम सहित अन्य वरिष्ठ प्रशासनिक, विभागीय अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

Ravi sharma

Learn More →