लोकतंत्र की जननी वैशाली पहुंची पंच सरपंच संघ कि न्याय यात्रा–हाजीपुर

गांधी जी कि प्रतिमा पर पुष्पांजलि कर पंच सरपंच के हित में आंदोलन तेज करने का लिया संकल्प

हाजीपुर–पंच सरपंच संघ कि न्याय यात्रा आज लोकतंत्र की जननी वैशाली के जिला मुख्यालय हाजीपुर पहुंची। जहां सम्मेलन को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष अमोद निराला ने कहा कि यदि संघ के हित कि मांगे गांधीगिरी तरीके से पूरी नहीं होगी तो मजबूरन हम “करो या मरो” के नारे को बुलंद करेंगे।

वहीं प्रदेश उपाध्यक्ष किरण देव यादव ने कहा कि सत्ता का विकेंद्रीकरण करने पर ही गांधी जी का सपना ग्राम स्वराज साकार होगा।

प्रदेश संयोजक पुष्पेंद्र ठाकुर ने अपने संबोधन में कहा कि सम्मान,सुरक्षा, सुविधा, वेतन,बीमा,भत्ता,पेंशन अधिकार दे सरकार ।संगठन प्रभारी नागेश्वर सिंह ने कहा कि पंच सरपंच एकता एकजूटता बनी हुई है और हम न्याय यात्रा के तहत चट्टानी एकता का परिचय दें रहे है।प्रदेश उपाध्यक्ष वशिष्ठ निषाद ने कहा कि न्याय यात्रा पंच सरपंचों के भविष्य के लिए मील का पत्थर साबित होगा।प्रदेश महासचिव सुनील तिवारी ने कहा कि 11 सूत्री मांगे पूरी हो, चाहे जो मजबूरी हो।बिहार प्रदेश पंच सरपंच संघ द्वारा न्याय यात्रा में गांधी जी के प्रतिमा पर माल्यार्पण व पुष्पांजलि समर्पित करते हुए कोटि-कोटि नमन किया गया तथा याद किया गया एवं गांधी जी अमर रहे, ग्राम स्वराज जिंदाबाद, सत्ता का विकेंद्रीकरण करना होगा, पंच सरपंचों का 11 सूत्री मांग पूरा करना होगा, सम्मान सुरक्षा सुविधा वेतन बीमा भत्ता पेंशन अधिकार देना होगा, नारे को बुलंद किया गया।पंच सरपंचों ने गांधी जी के प्रतिमा के समक्ष गांधी जी के सपनों को साकार करने, ग्राम स्वराज को सच्चे अर्थों में धरातल पर लागू करने , पंच सरपंचों का मांग पूरा करने, सम्मान सुरक्षा सुविधा वेतन बीमा भत्ता पेंशन अधिकार दिलाने को लेकर पंच सरपंच संघ के बैनर तले पासवान टोला में आहूत सभा का जिला अध्यक्ष इंजीनियर प्रेम कुमार यादव ने अध्यक्षता किया तथा मंच संचालन दिलीप पासवान ने किया।

उपाध्यक्ष किरण देव यादव , वशिष्ठ कुमार निषाद, प्रदेश संयोजक पुष्पेंद्र ठाकुर, समस्तीपुर जिला अध्यक्ष महेश राय , प्रदीप शर्मा भागवत राम, राकेश ठाकुर, मनोज राय, रंजन राय, राहुल राय, प्रदीप शर्मा, मनीष तिवारी, राजभर यादव, भरत सिंह, राजेंद्र सिंह, रीता देवी आदि ने कहा कि जब तक पंच सरपंच के वाजिब मांगों को सरकार के द्वारा पूरा करवा नहीं लेंगे, तब तक चैन की सांस नहीं लेंगे, आंदोलन संघर्ष जारी रहेगा।

Ravi sharma

Learn More →