राष्ट्रपति ने राज्यपालों के चार नये प्रभार तथा चार को नये राज्य सौंपे

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
———————————
नई दिल्ली — प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कैबिनेट विस्तार की सरगर्मियों के बीच महामहिम राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने एक ओर कई राज्यों में राज्यपालों की नियुक्ति की है , वहीं दूसरी ओर कई राज्यों के राज्यपालों का स्थानांतरण भी कर दिया है। महामहिम राष्ट्रपति की मंंजूरी के तहत चार राज्यों को जहां नये राज्यपाल मिले हैं वहीं चार राज्यपालों का ट्रांसफर किया गया है। राष्ट्रपति के प्रेस सचिव के हवाले से जारी विज्ञप्ति के अनुसार ये सभी नियुक्तियां राज्यपालों के संबंधित कार्यालयों का पदभार सम्हालने की तारीख से प्रभावी होंगी।लिस्ट में जिन नये राज्यपालों की नियुक्ति हुई है उसमें सबसे पहले नंबर है केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री थावरचंद गहलोत , जिन्हें कर्नाटक का राज्यपाल बनाया गया है। कुछ दिनों पहले गहलोत ने अपनी उम्र का हवाला देते हुये राजनीतिक जिम्मेदारियों से मुक्त करने की पीएम मोदी से सिफारिश की थी।  इन्हें कर्नाटक के राज्यपाल बनाये जाने के पीछे कहा जा रहा है कि इस राज्य में राजनीतिक गतविधियां काफी तेज हो गई हैं। यहां राज्यपाल की कुर्सी पर सरकार को राजनीतिक रूप से परिपक्व किसी नेता की तलाश थी। गहलोत के पास सरकार एवं संगठन दोनों का काफी अनुभव है , इसलिये सरकार ने गहलोत को कर्नाटक के लिये उपयुक्त पाया है। मोदी मंत्रिमंडल में पहले से ही उम्र की बंदिश है , यही वजह है कि आगामी राज्यों के चुनाव से पहले मोदी कैबिनेट में ज्यादा से ज्यादा नये चेहरों को जगह देकर सारी समीकरण बैठाना चाहते हैं। लिहाजा गहलोत को राज्यपाल बनाकर कैबिनेट से छुट्टी की गई है। दूसरे नंबर पर विशाखापट्टनम से सोलहवीं लोकसभा के सांसद आंध्रप्रदेश के भाजपा नेता डॉ. हरि बाबू कंभमपति है , जिन्हें मिजोरम का राज्यपाल बनाया गया है। तीसरे नंबर पर गुजरात भाजपा नेता मंगूभाई छगनभाई पटेल है , जिन्हें मध्यप्रदेश का राज्यपाल बनाया गया है , वहीं चौथे नंबर पर गोवा के भाजपा नेता और पूर्व विधानसभा अध्यक्ष राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर है , जिन्हें हिमाचल प्रदेश का राज्यपाल बनाया है। इसी तरह जिन राज्यपालों का स्थानांतरण किया गया है उनमें लिस्ट में पहले नंबर पर मिजोरम के राज्यपाल राज्यपाल पीएस श्रीधरन पिल्लई है , जिन्हें अब गोवा का राज्यपाल नियुक्त किया गया है वहीं दूसरे नंबर पर हरियाणा के राज्यपाल सत्यदेव नारायण आर्य है , जिन्हें अब त्रिपुरा का राज्यपाल नियुक्त किया गया है। तीसरे नंबर पर है त्रिपुरा के राज्यपाल रमेश बैस , जिनका स्थानांतरण कर उन्हें झारखंड का राज्यपाल नियुक्त किया गया है , वहीं चौथे नंबर पर हैं हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय , जिनका तबादला कर उन्हें हरियाणा का राज्यपाल नियुक्त किया गया है।

Ravi sharma

Learn More →