राफेल के स्वागत में अंबाला एयरबेस तैयार-अम्बाला

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
————————————

अम्बाला — सोमवार को फ्राँस से निकली पांँच राफेल फाइटर विमान आज यूएई के अल दफरा एयरपोर्ट से रवाना हो चुकी है जो दोपहर अंबाला एयरबेस पर पहुंँचेंगे , इसकेे मद्देनजर कड़ी सुरक्षा की गयी है। अंबाला एयरबेस स्‍टेशन के आसपास के साथ-साथ पूरे अंबाला छावनी क्षेत्र में सुरक्षा कड़ी है। अंबाला एयरबेस के आसपास के क्षेत्र में पुलिस के जवान तैनात हैं। एयरबेस की ओर जानेवाली सड़कों की नाकेबंदी जैसी कर दी गई है। ट्रैफिक पुलिस के जवान इन सड़कों पर तैनात हैं और वाहनों को एयरबेस की ओर नहीं जाने दिया जा रहा है। राष्ट्रीय सुरक्षा को ध्यान में रखते हुये एयरफोर्स स्‍टेशन क्षेत्र और आसपास के बलदेवनगर ,गरनाला , बलनाला , धूलकोट , पंजोखरा गांँवों में भारतीय दंड संहिता 1973 की धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लगा दिया गया है। ये धारा मीडिया पर भी समान रूप से लागू है। एयरफोर्स स्‍टेशन की ओर जानेवाली सड़कों की सुबह से ही नाकेबंदी की जा चुकी है। सुरक्षा की दृष्टि से लोगों को एयरफोर्स स्टेशन के आसपास बने मकानों की छतों पर चढ़ने पर पाबंदी लगा दी है। इलाके में चार से ज्यादा लोगों के इकट्ठा होने पर मनाही है। अंबाला एयरबेस के ती किलोमीटर के दायरे को नो ड्रोन जोन घोषित कर दिया गया है। इसके अलावा अंबाला स्टेशन के आसपास किसी भी प्रकार की फोटोग्राफी करने पर भी रोक लगा दी गई है। अंबाला जिला प्रशासन ने वायुसेना केंद्र के तीन किलोमीटर के दायरे में लोगों के ड्रोन उड़ाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। अंबाला में मौसम की गतिविधियों पर भी एयरफोर्स की नजर है. अगर अंबाला का मौसम खराब रहा तो भारतीय वायुसेना ने राफेल विमानों की लैंडिंग के लिए जोधपुर एयरफोर्स स्टेशन को चुना है.

Ravi sharma

Learn More →