अपना बिहार-मशहूर अभिनेत्री कुमकम का निधन-मुंबई

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
————————————

मुम्बई –अपने जमाने की जानी-मानी अभिनेत्री रहीं कुममुम (86वर्षीया) का लम्बी बीमारी के बाद मुम्बई के बांद्रा स्थित घर में निधन हो गया। वे बहुत लम्बे समय से बीमार चल रही थी। इनके निधन से बालीवुड में शोक का लहर है। इनका जन्म 22 अप्रैल 1934 को बिहार के शेखपुरा जिले के हुसैनाबाद में हुआ था। इनका असली नाम जैबुनिस्सा था। अभिनेता निर्देशक गुरूदत्त 1950 के दशक में इनको फिल्मी दुनियाँ में लाये थे। इन्होंने ‘मदर इंडिया’, ‘मिस्टर एक्स इन बॉम्बे’, ‘सन ऑफ इंडिया’, ‘कोहिनूर’, ‘नया दौर’, ‘दो आंखें बाहर हाथ, ‘बसंत बहार’, ‘उजाला’, ‘एक सपेरा, एक लुटेरा’, ‘राजा और रंक’, ‘आंखें’, ‘गंगा की लहरें’, ‘गीत’, ‘ललकार’, ‘एक कंवारा, एक कंवारी’, ‘जलते बदन’, ‘किंग कॉन्ग’ जैसी सैकड़ों फिल्मों में अभिनय किया।

Ravi sharma

Learn More →