कोविड-19 के खिलाफ जंग मे IWC पटना वनश्री का सेनेटाइजेशन और जागरूकता अभियान लगातार जारी-पटना

पटना-कोविड-19 के खिलाफ जंग मे I W C Patna Vanshree लगातार सेनेटाइजेशन और लोगो को जागरूक करने के काम मे लगा है.IWC Patna वनश्री के मिशन सैनिटाईजेशन अभियान के तहत आज बिहटा थाना में छिड़काव हेतू केमिकल और स्प्रे मशीन भेंट की गई. जिससे थाना परिसर के विभिन्न कमरो को आसानी से सैनिटाईज किया जा सके. इस मौके पर अमहरा के सरपंच गोपाल तिवारी,श्रीआनन्द मिश्रा,युवा समाजसेवी कुणाल कुमार एवं मानवाधिकार संगठन शक्तिदल भारतवर्ष के बिहार प्रदेश अध्यक्ष चन्द्रशेखर के द्वारा बिहटा थाना प्रभारी अवधेश कुमार झा को स्प्रे मशीन एवं सोडियम हाइपोक्लोराइट केमिकल दिया गया.

साथ ही ‘माँ वनदेवी महाधाम सैनिटाईजेशन अभियान’ के तहत बिहटा थाना को एक बड़ा सैनिटाईजर मशीन भेंट किया गया.वहीं IWC पटना वनश्री ने अभी तक चार गांवो में जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से सेनिटाईजेशन करा दिया है.इसकी शुरुआत अमहरा गांव से किया गया.इसके साथ ही अलग-अलग दिन मोरियांवा,बिहटा, राघोपुर,बाबा बिटेश्वरनाथ महाधाम मंदिर में सेनिटाईजेशन की गई.IWC पटना वनश्री की अध्यक्षा महिमा शर्मा ने कहा कि क्लब ने जिस सोच के साथ इस अभियान को शुरू किया है वह साकार हो रहा है.आपके किए हुए कार्य को देखने से आसानी से लोग समझते हैं अपनाते हैं,लोग जागरूक हो रहे हैं.इस कार्य मे अमहारा गांव के कुछ लोगों का विशेष रूप से सहयोग पहली बार मिला और आगे लगातार सेनिटाइजेशन की प्रक्रिया वो लोग जारी रखेंगे.वहीं अमहारा गांव के दुकानदारों को क्लब के तरफ से रोजाना छिड़काव के लिए बोतल स्प्रे भी दिया गया.इनर व्हील क्लब पटना प्रेसीडेंट महिमा शर्मा के द्वारा आगामी दिनों में माँ वनदेवी महाधाम,बाबा बिटेश्वरनाथ महाधाम एवं बिहटा थाना में फूट सैनिटाईजर मशीन उपलब्ध कराया जाएगा ताकि आने-जाने वाले लोग अपने हाथ सैनिटाईज कर सकें.
क्लब एवं महाधाम के कार्यों की प्रशंसा करते हुये अवधेश जी ने इस जागरूकता अभियान को अपना पूर्ण समर्थन देते हुये क्षेत्र के युवाओं को सैनिटाईजेशन के प्रति जागरूक होने की बात कही.वही आनन्द मिश्रा एवं अवधेश जी ने इस परिचर्चा में विभिन्न गांवों में चल रहे जागरूकता अभियान के बारे मे विस्तार से बताया.उन्होंने कहा कि सभी लोग अपने-अपने स्तर पर समाज को सुरक्षित करने की दिशा में ठोस कदम उठायें.

वही IWC पटना वनश्री के द्वारा घर-घर जाकर काम करने वाली कुछ महिलाओं के बीच सेनेटरी नेपकिन के बारे में भी जानकारी दी गई.IWC पटना वनश्री की अध्यक्षा महिमा शर्मा ने सभी महिलाओं को महावारी के दौरान अपने स्वास्थ का ध्यान रखने के लिए जागरूक किया और उन्हें सेनेटरी नैपकिन ही उपयोग करने की सलाह देते हुए सभी को सेनेटरी नेपकिन का पैकेट भी दिया.उनके साथ क्लब की आइ एस ओ प्रियंका शर्मा भी उपस्थित थीं.

Ravi sharma

Learn More →