राजस्व मंत्री कल से रहेंगे गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले दौरे पर-रायपुर

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
———————————–

रायपुर — प्रदेश के राजस्व तथा वाणिज्यक कर (पंजीयन) मंत्री जयसिंह अग्रवाल पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार कल 14 अगस्त को प्रातः 10:00 बजे कोरबा से प्रस्थान कर दोपहर 12:30 बजे गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही जिले के ग्राम सकोला पहुंँचेंगे। जहाँ मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान के तहत गरम भोजन वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे। उसके बाद वे दोपहर एक बजे से दो बजे तक विकासखण्ड पेण्ड्रा के ग्राम बचरवार में स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे। फिर ग्राम बांधी और अड़भार में स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल होने के बाद 03:30 बजे ग्राम पथगवा के स्थानीय कार्यक्रम में भाग लेकर गौरेला के लिये प्रस्थान करेंगे। दूसरे दिन 15 अगस्त को प्रातः 08:00 से 08:30 बजे तक जिला मुख्यालय गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही में अन्य स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होने के बाद प्रातः 09:00 बजे से 09:45 बजे तक गुरूकुल खेल परिसर पेण्ड्रा रोड़ में जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि होंगे एवं वहां ध्वजारोहण करेंगे। वहाँ स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम में भाग लेने के बाद प्रातः 09:50 बजे से 10:00 बजे तक गौरेला में गढ़कलेवा का शुभारंभ करेंगे और इसके पश्चात वे वहां से कोरबा के लिये प्रस्थान करेंगे।

Ravi sharma

Learn More →