राजस्थान में भाजपा कल लायेगी अविश्वासमत प्रस्ताव-जयपुर

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
————————————

जयपुर — कई राज्यों के बाद अब राजस्थान में सियासी हलचल तेज हो चुकी है। आज भाजपा विधायक दल की एक अहम बैठक हुई है जिसमें कल से शुरु हो रहे विधानसभा सत्र में भारतीय जनता पार्टी ने सदन में राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार के खिलाफ अविश्नास प्रस्ताव लाने की घोषणा की है। ऐसे में अशोक गहलोत सरकार को कल अविश्वासमत प्रस्ताव से गुजरना होगा और उनके सामने बहुमत साबित करने की चुनौती है। राज्यपाल के आदेश के बाद कल 14 अगस्त से विधानसभा का सत्र शुरू होने जा रहा है। हालांकि, राज्य सरकार की ओर से अभी सिर्फ कोरोना वायरस संकट, लॉकडाउन और अन्य मुद्दों पर चर्चा की बात कही गई थी। इस बीच अब अगर भारतीय जनता पार्टी अविश्वास प्रस्ताव लाती है तो चर्चा के बाद अशोक गहलोत सरकार को अपना बहुमत साबित करना ही होगा। कांग्रेस से बगावत करने वाले सचिन पायलट एक बार फिर से पार्टी के पास पहुंँच गये हैं। अभी जयपुर मुख्यमंत्री निवास में चल रहे कांग्रेस विधायक दल की बैठक में अशोक गहलोत और सचिन पायलट गुट के विधायक शामिल हैं। बताया जा रहा है कि पायलट गुट की वापसी से कई विधायक नाराज हैं और इसकी ही चिंता पार्टी आलाकमान को सता रही है।

Ravi sharma

Learn More →