मेहनत पूरी करें तो सफलता निश्चित – अनन्या अग्रवाल-रायपुर

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट

➖➖➖➖➖➖➖

रायपुर – प्रदेश के सरगुजा ( लखनपुर) निवासी रवि अग्रवाल एवं श्रीमती किरण अग्रवाल की सुपुत्री अनन्या अग्रवाल ने राज्य सेवा परीक्षा 2021 में छत्तीसगढ़ राज्य में द्वितीय स्थान प्राप्त करके पूरे राखीगढ़ी गोयल परिवार एवं पूरे लखनपुर का नाम रोशन किया हैं। अनन्या अग्रवाल स्व चांदी राम अग्रवाल और दादी बीरमा देवी अग्रवाल की पोती एवं विजय अग्रवाल , अजय अग्रवाल , राजेश अग्रवाल ( पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष ) की भतीजी हैं। तीन भाई बहनों में अनन्या सबसे बड़ी बहन हैं छोटी बहन तनिष्का अग्रवाल आईआईएम अमृतसर से एमबीए कर रही है , वही छोटा भाई आरव अग्रवाल सातवीं कक्षा में पढ़ाई कर रहा है। अनन्या शुरु से ही मेधावी छात्रा रही हैं। इन्होंने स्कूलिंग सरस्वती शिशु मंदिर लखनपुर से कार्मेल स्कूल अंबिकापुर से एवं डीपीएस रिसाली भिलाई से बारहवीं 96 प्रतिशत से उत्तीर्ण करने के बाद दिल्ली यूनिवर्सिटी (गार्गी कॉलेज) से बी०काम आनर्स की पढ़ाई की। फिर आउटस्टैंडिंग स्टूडेंट से प्रेरणा लेने के बाद वहीं से प्रशासनिक सेवा देने का ठान लिया। पूरे पांच साल लगातार कड़ी मेहनत करने के बाद आज अनन्या को ये कामयाबी हासिल हुई हैं। बता दें पहले यूपीएससी के लिये फाइट करने के बाद आज अनन्या ने सीजीपीएससी में सेकंड टॉप किया है। अनन्या के दादी , माता – पिता और परिवार का पढ़ाने के लिये हमेशा से विशेष सहयोग रहा है। साथ ही भगवान पर भी हमेशा से इनको भरोसा रहा हैं l अनन्या एवं परिवार हमेशा से ही समाज सेवा में आगे रहा है। पूरे परिवार लखनपुर एवं क्षेत्र में इनकी उपलब्धि से हर्ष का माहौल हैं। लगातार लोग उनके घर पहुंचकर उन्हें बधाईयां दे रहे हैं। चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज सरगुजा इकाई ने अनन्या अग्रवाल को विशेष बधाई और शुभकामनायें दिया है। अंत में अनन्या ने युवाओं को संदेश देते हुये कहा है कि मेहनत पूरी करें , सौ प्रतिशत अपना समय दें। हालांकि समय जरूर लगेगा लेकिन अपने पर भरोसा रखें तो वह दिन दूर नहीं जब सफलता आपकी कदम चूमेगी।

Ravi sharma

Learn More →