प्रवीण सूद सीबीआई के नये अगले डायरेक्टर नियुक्त

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
➖➖➖➖➖➖➖
नई दिल्ली – भारत सरकार ने कर्नाटक के पुलिस महानिदेशक प्रवीण सूद को केंद्रीय जांच ब्यूरो के अगले निदेशक के रूप में नियुक्त किया है। गत 13 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवास पर सिलेक्शन कमेटी की मीटिंग हुई थी। इसमें सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ और लोकसभा में विपक्ष के नेता अधीर रंजन चौधरी शामिल हुये थे। इसके बाद तीन नाम शॉर्टलिस्ट किये गये थे , जिसमें सूद के अलावा मध्यप्रदेश के डीजीपी सुधीर सक्सेना और सीनियर आईपीएस ताज हासन का नाम शामिल था। आखिरकार सूद के नाम पर सहमति बनी। प्रवीण सूद ऐसे समय में सीबीआई निदेशक का पद सम्हाल रहे हैं, जब एजेंसी कई संवेदनशील मामलों की जांच कर रही है। इनमें पेगासस स्पाईवेयर , कोरोना महामारी के दौरान चिकित्सा उपकरणों की खरीद में घोटाला जैसे मामले शामिल हैं। प्रवीण सूद का नाम सीबीआई डायरेक्टर की रेस में पहले से ही सबसे आगे चल रहा था। मौजूदा सीबीआई डायरेक्टर सुबोध कुमार जायसवाल का दो साल का कार्यकाल 25 मई को समाप्त होगा। सीबीआई के मौजूदा निदेशक सुबोध कुमार मुंबई पुलिस कमिश्नर थे और मुम्बई पुलिस कमिश्नर से वह सीबीआई निदेशक बने थे। बताते चलें प्रवीण सूद वर्ष 1986 बैच के कर्नाटक कैडर के आईपीएस अधिकारी हैं और जनवरी 2020 में कर्नाटक के डीजीपी बने थे। सीबीआई डायरेक्टर में दो साल का निश्चित कार्यकाल होता है , लेकिन इसे पांच साल तक बढ़ाया जा सकता है। उल्लेखनीय है कि प्रवीण सूद हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा के रहने वाले हैं , इनका जन्म वर्ष 1964 में हुआ था। इनके पिता ओम प्रकाश सूद दिल्ली सरकार में क्लर्क थे , जबकि मां कमलेश सूद दिल्ली के सरकारी स्कूल की टीचर थीं। सूद की स्कूलिंग दिल्ली के सरकारी स्कूल से हुई। इसके बाद उन्होंने आईआईटी दिल्ली से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में बी० टेक किया। वर्ष 1986 में वे 22 साल की उम्र में आईपीएस बने , उन्हें कर्नाटक कैडर मिला। सर्विस के दौरान ही उन्होंने आईआईएम बेंगलुरु से पब्लिक पुलिस मैनेजमेंट में एमबीए पूरा किया। पुलिस सर्विस के शुरुआती दौर में वे बेल्लारी और रायचुर में एसपी रहे। इसके अलावा बेंगलुरु और मैसूरु में वे डीसीपी भी रहे। सूद को वर्ष 1996 में सीएम की ओर से उन्हें गोल्ड मेडल मिल चुका है। वर्ष 1999 में ये मारीशस में पुलिस सलाहकार भी रहे। वर्ष 2004 से वर्ष 2007 तक वो मैसूर शहर के पुलिस आयुक्त रहे। इसके बाद वर्ष 2011 तक बेंगलुरु ट्रैफिक पुलिस के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त के रूप में काम किया। वर्ष 1996 में सेवा में उत्कृष्टता के लिये उन्हें मुख्यमंत्री स्वर्ण पदक , वर्ष 2002 में पुलिस पदक और वर्ष 2011 में विशिष्ट सेवा के लिये राष्ट्रपति द्वारा पुलिस पदक से सम्मानित किया गया। प्रवीण सूद वर्ष 2013-14 में कर्नाटक पुलिस आवास निगम के प्रबंध निदेशक रहे। इसके साथ ही उन्होंने राज्य के गृह विभाग में प्रधान सचिव , राज्य रिजर्व पुलिस के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक और प्रशासन में अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक के रूप में भी काम किया है।

Ravi sharma

Learn More →