मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया, झंडोत्तोलन,एकता,भाईचारा और सद्भावना का दिया संदेश-पटना

पटना- सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 73 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पटना के एक अणेमार्ग स्थित अपने आवास पर झंडोत्तोलन किया. राष्ट्रगान के बाद उन्होंने बिहार सहित पूरे देशवासियों को स्वतन्त्रता दिवस की बधाई दी. इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री कुमार ने अपने हाथों से बच्चों के बीच जलेबी बांटी.इसके बाद सीएम नीतीश कुमार राजधानी पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान पहुंचे. गांधी मैदान में सीएम नीतीश कुमार ने तिरंगा फहराया और परेड की सलामी ली. सीएम नीतीश ने सभी बिहारवासियों को स्वतन्त्रता दिवस की बधाई दी.इस मौके पर मुख्यमंत्री ने सभी स्वतंत्रता सेनानियों को भी याद किया और देश-प्रदेश वासियों से भाईचारा, मेलजोल, सद्भाव एवं सहिष्णुता का वातावरण बनाए रखने का आग्रह किया. उन्होंने देश की आजादी को बरकरार रखने के लिए इसे जरूरी बताया और लोगों से देश की तरक्की के लिए संकल्प लेने की अपील की.

मुख्यमंत्री ने सबको बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आज के दिन हमें अपनी एकता और अखंडता को बनाए रखने तथा देश की प्रगति, समृद्धि एवं विकास की नई ऊंचाई पर पहुंचाने का संकल्प लेना चाहिए. देश का नाम दुनिया में रोशन करने के लिए यह जरूरी है.गौरतलब है कि 73वें स्‍वतंत्रता दिवस के रंग में पूरा बिहार रंग गया है. पटना से लेकर तमाम जिलों में राष्‍ट्रीय पर्व की खुशियों में लोग डूबे हैं.

Team Report

Ravi sharma

Learn More →